Hindi

आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

कटदाना जालवर्क साड़ी

कटदाना जालवर्क साड़ी की ये शानदार डिजाइन शिफॉन फैब्रिक में आजकल काफी पसंद की जाती है। इस तरह फ्लोरल मोटिफ्स वाले साड़ी भाई दूज के लिए पिक्चर परफेक्ट लुक है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरगेंजा टिशू जाल वर्क साड़ी

ऑरगेंजा और टिशू फैब्रिक में इस तरह जरी जाल साड़ी भी खूब जचेगी। साड़ी की ये डिजाइन भाई दूज में आपको हैवी और क्लासी लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कच्चा गोटा पट्टी जाल वर्क

कच्चा गोटा पट्टी जाल वर्क साड़ी की ये शानदार डिजाइन विटेंज स्टाइल में है। अगर आपको भाई दूज के लिए विंटेज लुक चाहिए तो इस तरह की जालवर्क साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी जाल वर्क साड़ी

जरी के बारीक काम के साथ ये ट्रिपल शेड जाल साड़ी भी बहुत सुंदर है। भाई दूज में रजवाड़ी लुक चाहिए तो इस तरह की सुंदर साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल बॉडी जालवर्क साड़ी

फुल बारीक साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन नई दुल्हन के लिए शानदार पीस है। ससुराल में पहली भाईदूज मना रही हैं, तो इस तरह की हैवी साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जालवर्क विथ बॉडर

सिंपल सोबर और ऐलिगेंट लुक चाहिए तो आप इस तरह हैवी बॉडर वाली जालवर्क भी ले सकती हैं। साड़ी की ये डिजाइन आपको फेस्टीव ग्लो और सुंदरता देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

विंटेज जाल वर्क साड़ी

विंटेज स्टाइल में सीक्वेंस वाली जाल साड़ी भी इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाई हुई है। साड़ी की ये सुंदर डिजाइन भाई दूज के लिए परफेक्ट है, इसे पहनें और दिखें सबसे सुंदर।

Image credits: pinterest

गोवर्धन पूजा में दिखें गोपियों सी सुंदर! पहनें Kiran Lace बॉर्डर की 7 साड़ी

7 अदाकारों के दिवाली एथनिक लुक, 5वें नंबर की हीरोइन उड़ा देगी होश

ठंड में होगा गर्मी का एहसास, खरीदें स्टाइलिश वेलवेट साड़ी

भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां