Hindi

दुल्हन पर भारी पड़ेगी ननद रानी, पहनें पवित्रा पुनिया जैसे सलवार सूट

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी इंडो वेस्टर्न सूट

वेडिंग सीजन में ट्विस्ट जोड़ते हुए फुल एंब्रॉयडरी पर पवित्रा पुनिया सा सूट पहनें। एक्ट्रेस ने हैवी वर्क थाई स्लिट कुर्ती मैचिंग प्लाजो संग पहनी है। बाजार में 3-4K में ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- pavitrapunia
Hindi

कॉटन सलवार सूट

ज्यादा बजट नहीं है तो 1K के अंदर ऐसा लुक रीक्रिएट करें। पवित्रा ने स्लीवलेस कॉटन कुर्ती कंट्रास्ट येलो दुपट्टा संग पहना है। आप भी ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ लुक खास बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टा अनारकली सूट

गोटा पट्टी अनारकली सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। ये सोबर होकर भी रॉयल लगते हैं। यहां गला कटआउट पैटर्न पर रखते हए सूट को कलीदार बनाया गया है। आप 1500 रु में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया सलवार सूट

1000 रुपए की रेंज में लहरिया सूट से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये स्टाइल+कंफर्ट के लिए बेस्ट है। पवित्रा ने ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस और झुमकियों के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram- pavitrapunia
Hindi

बनारसी सलवार सूट की डिजाइन

वेडिंग सीजन में सेलेब जैसी एलीगेंट लुक के लिए बनारसी सलवार सूट क्लोसेट में जरूर होना चाहिए। पवित्रा ने स्ट्रेट कट बॉर्डर वर्क कुर्ता एंकल लेंथ प्लाजो संग पहना है। 

Image credits: instagram- pavitrapunia
Hindi

सिल्क सलवार सूट

पाकिस्तानी सिल्क सलवार सूट विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट है। पवित्रा ने थ्रेड वर्क राउंड नेक कुर्ती मैचिंग सिगरेट पैंट संग पहनी है, जो बहुत गॉर्जियस लुक दे रही है।

Image credits: instagram- pavitrapunia
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

ज्यादा बजट नहीं है 1000-1200 रुपए के अंदर ऐसा साटन फ्लोरल प्रिंट सूट चुनें यहां नेक को राउंड रखते हुए चूड़ीदार पैजामी दी गई है। आप इसे पोल्की इयररिंग्स के साथ वियर करें। 

Image credits: Instagram

पहली बार बिटिया मना रही है भाई दूज तो खरीद लाएं 7 तरह के सुंदर सूट

श्री कृष्ण सा नटखट होगा बच्चा, गोवर्धन पूजा पर जन्मे लाल का दें ये नाम

भाई बहन का रिश्ता बनेगा और मजबूत, भाई दूज पर भेजें 10 प्यारे मैसेज और कोट्स

आंचल पर होंगे सितारे, भाईदूज पर पहनें जाल वर्क साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन