Hindi

कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज

Hindi

6 रेडीमेड ब्लाउज डिजाइंस

अपने साड़ी लुक को ग्लैमरस ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो यहां देखें सुहाना खान से इंस्पायर्ड 6 रेडीमेड ब्लाउज डिजाइंस, जो आपके फिगर को दिखाएंगे और भी कर्वी और डिफाइन्ड।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रक्चर्ड पैडेड ब्लाउज डिजाइन

सुहाना खान के वॉर्डरोब में एक और हाइलाइट स्ट्रक्चर्ड पैडेड ब्लाउज डिजाइन है। यह बॉडी को सही शेप देता है और पोश्चर को इंहेंस करता है। साथ में मेकअप बैलेंस्ड रखें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

पार्टी परफेक्ट लुक चाहिए तो सुहाना का यह सीक्विन ऑफ शोल्डर ब्लाउज हर पार्टी की जान बन सकता है। मेटैलिक या रोज गोल्ड टोन में ये ब्लाउज आपका स्टनिंग लुक पूरा करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

ग्लैमरस और सॉफ्ट फेमिनन लुक चाहिए तो आपको डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज देखना चाहिए। इस ब्लाउज की नेकलाइन फेस और नेक एरिया को elongate करती है, जिससे आप फेमिनिन दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन

सुहाना का ये मॉडर्न कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन वेस्ट को सिंच करता है और अपर बॉडी को डिफाइन्ड शेप देता है। साटन, नेट या सिल्क फैब्रिक में बना यह ब्लाउज हर साड़ी संग कमाल लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकनेस हाईअप बिकिनी ब्लाउज

इस ब्लाउज का लुक जितना बोल्ड है, उतना ही ग्रेसफुल भी है। सुहाना ने इसे सितारा वर्क वाली नेट साड़ी के साथ पेयर किा है। आप इसमें बालों को बन में बांधें ताकि बैक डिजाइन साफ दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

विंटर वेडिंग सीजन में सुहाना का ये डीप नेक एंब्रायडरी ब्लाउज एकदम रॉयल वाइब देगा। इसमें एंब्रायडरी और स्टोन डिटेलिंग बहुत ही रीगल लग रही है। 

Image credits: instagram

सूरज की तरह चमकेंगे हाथ! छठ में सजाएं 6 लेटेस्ट सर्कल डिजाइन मेहंदी

2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट

6 रिच वेलवेट सूट डिजाइंस, पहनकर विंटर वेडिंग में लगेंगी शाही रानी

Chhath Puja पर ट्राई करें 7 येलो साड़ी डिजाइंस, ट्रेडिशनल रंग में रंग जाएंगी आप