Hindi

सूरज की तरह चमकेंगे हाथ! छठ में सजाएं 6 सर्कल डिजाइन मेहंदी

Hindi

बैक हैंड सर्कल मेहंदी

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन में सर्कल मेहंदी के सेंटर में कोई भी डिजाइन नहीं बनाया गया है जबकि साइड में हाफ सर्कल से मेहंदी सजी है। ऐसे मेहंदी छठ में हाथों में सजाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

सिंपल सर्कल मेहंदी डिजाइन

अगर आपको मेहंदी ज्यादा नहीं लगानी आती है तो आप सिंपल सर्कल मेहंदी डिजाइन से आंखे सजा सकते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

लीफ सर्कल डिजाइन मेहंदी

पत्तियों और गोले की मदद से आप लीफ सर्कल डिजाइन मेहंदी से हाथों को सुंदर तरीके से सजा कर त्योहार में सज जाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

लोटस सर्कल मेहंदी

कमल का डिजाइन बनाने के बाद सर्कल से सजा लें। फिर सर्कल के हर तरफ सुंदर डिजाइन से हाथ सजाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

सर्कल मून मेहंदी

सर्कल मून मेहंदी को बैक हैंड में सजाएं और सर्कल मून से सजाएं। आप साथ में कुछ स्टार्स भी बना सकते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बैक हैंड फैंसी सर्कल मेहंदी

बैक हैंड में 3 सर्कल के साथ 1 सेमी सर्कल बनाकर हाथों को सजाएं। ऐसी मेहंदी के साथ लाइन डिजाइन से बैक हैंड सजाएं।

Image credits: pinterest

2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट

6 रिच वेलवेट सूट डिजाइंस, पहनकर विंटर वेडिंग में लगेंगी शाही रानी

Chhath Puja पर ट्राई करें 7 येलो साड़ी डिजाइंस, ट्रेडिशनल रंग में रंग जाएंगी आप

दुल्हन पर भारी पड़ेगी ननद रानी, पहनें पवित्रा पुनिया जैसे सलवार सूट