Hindi

2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट

Hindi

श्रीलीला के 6 लेटेस्ट हेयरस्टाइल

2026 में हेयरस्टाइल ट्रेंड का फोकस नैचुरल टेक्सचर और एथनिक लुक रहेगा। श्रीलीला का हर लुक इसी बैलेंस को परफेक्टली दिखाता है। यहां देखें श्रीलीला के 6 लेटेस्ट हेयरस्टाइल।

Image credits: social media
Hindi

फ्रेंच साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल

श्रीलीला के सबसे एलिगेंट हेयर लुक्स में एक फ्रेंच साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल है। साड़ी या सूट के साथ ऐसी ब्रेड को थोड़ा ढीला रखें, ताकि वॉल्यूम और टेक्सचर नैचुरल दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश मेसी बन हेयरस्टाइल

श्रीलीला का हाई बन हमेशा रॉयल वाइब देता है। फेस्टिव या फॉर्मल इवेंट्स के लिए 2026 में आप ऐसी स्टाइलिश मेसी बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। साथ में क्लासी हेयर एक्सेसरी ऐड करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई पोनीटेल यूथफुल हेयरस्टाइल

श्रीलीला का यह हाई-पोनी हेयरस्टाइल उनके यूथफुल लुक की पहचान है। वॉल्यूम और हाइट के साथ बना ये स्टाइल चेहरे को लिफ्ट करता है। ताकि बालों में इंस्टेंट बाउंस मिले।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ अप वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

अगर आपको ओपन हेयर पसंद हैं लेकिन थोड़ा ट्विस्ट चाहिए, तो यह श्रीलीला-स्टाइल हाफ-अप हेयरडू परफेक्ट रहेगा। लाइट कर्लिंग के साथ मिनी फ्लोरल पिन्स लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

नैचुरल कर्ल हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल श्रीलीला का सिग्नेचर है। हल्की वेव्स और मिडल पार्टिंग वाला ब्लोआउट लुक आपके बालों को वॉल्यूम और मूवमेंट देगा। स्मूथिंग सीरम जरूर लगाएं ताकि बाल फ्रिज-फ्री रहें।

Image credits: social media
Hindi

स्लीक लॉन्ग पोनीटेल हेयरस्टाइल

जब बात मिनिमल ब्यूटी की आती है, तो श्रीलीला की ये स्लीक लॉन्ग पोनीटेल हेयरस्टाइल सब पर भारी पड़ती है। इसमें फिनिशिंग सीरम से ग्लॉस इफेक्ट लाएं।

Image credits: instagram

6 रिच वेलवेट सूट डिजाइंस, पहनकर विंटर वेडिंग में लगेंगी शाही रानी

Chhath Puja पर ट्राई करें 7 येलो साड़ी डिजाइंस, ट्रेडिशनल रंग में रंग जाएंगी आप

दुल्हन पर भारी पड़ेगी ननद रानी, पहनें पवित्रा पुनिया जैसे सलवार सूट

पहली बार बिटिया मना रही है भाई दूज तो खरीद लाएं 7 तरह के सुंदर सूट