Hindi

भाई दूज पर दिखें तितली सी खूबसूरत, चुनें बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

Hindi

बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी

भाई दूज पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो नेट-ऑर्गेंजा से हटकर पहनें बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी, जो महफिल में खूबसूरत लुक देने के साथ बजट में भी फिट बैठेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

साटन प्रिंट पर ऐसी बटरफ्लाई एंड फ्लावर साड़ी क्लासी+सेसी लुक देती है। इसे वियर कर आप रानी से कम तो नहीं लगेंगी। 1000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है, साथ में कॉटन ब्लाउज टीमअप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन ब्लेंड प्रिंटेड साड़ी

सिंपल होकर भी क्रीम कलर कॉटन ब्लेंड साड़ी क्लासी वाइब दे रही हैं। यहां बड़े-बड़े बटरफ्लाई प्रिंट बने हैं। आप इसे भाई दूज के अलावा किटी पार्टी या कैजुअल ओकेजन पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

बजट की टेंशन नहीं है,वॉर्डरोब में रेडी टू वियर बटरफ्लाई साड़ी शामिल करें। ये 4-5k में मिल जाएगी। यहां तितलियों को थ्री डी पैटर्न पर रखा गया है। जोकि बहुत गॉर्जियस लुक दे रहा है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

500-700 रुपए की रेंज में ऑर्गेंजा फैब्रिक पर ऐसी कंफर्टेबल ऑर्गेंजा साड़ी मिल जाएगी। यहां छोटी-छोटी तितलियों का प्रिंट है। आप इसे कंट्रास्ट और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर साड़ी डिजाइन

फेस्टिव सीजन में आप इस तरह की स्टाइलिश और डिजाइनर साड़ी के साथ लुक कंप्लीट करें। यहां साड़ी सोबर रखते हुए पल्लू को बटरफ्लाइ पैटर्न पर है। ऑनलाइन 5k तक ऐसी साड़ी खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल साड़ी डिजाइन

ऑनलाइन 700-100 रुपए तक ऐसी जॉर्जेट बटरफ्लाई प्रिंट खरीदी जा सकती है। आप इसे ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: Pinterest

नहीं रूठेगी प्यारी बहन, भाई दूज पर 10 Min में खरीदें ये 7 गिफ्ट

भाईदूज पर दिखाएं फुल ऑन स्वैग, करें टीवी की बहू नायरा सी 7 हेयरस्टाइल

भाई दूज पर आएगी सेलेब्स टाइप फिलिंग, पहनें दीपिका पादुकोण से 7 सूट

कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज