भाई दूज पूजा में हो रही है देर और बाल नहीं है सेट तो आप इस तरह लो बन बनाकर भी बालों को सजाएं, चाहें तो बालों में रेड रोज या गजरा भी लगा सकते हैं।
जगरा बन भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हेयरलुक है। आजकल इस तरह के हेयरस्टाइल ट्रेंड में है, जिसे आप साड़ी, सूट और लहंगा के साथ कर सकते हैं।
सिंपल सोबर और एलिगेंट स्टाइल चाहिए तो टीवी की बहू नायरा की तरह सिंपल बन बनाएं और फिर उसमें पर्ल पिन्स लगाकार बालों को सजाएं।
बाल छोटे और कर्ली हैं, तो सूट और साड़ी के साथ इस तरह पोनीटेल कर सकती हैं। बालों को कर्ली लुक पोनीटेल में क्लासी लगेगा।
भाईदूज के लिए चाहिए स्वैगी और क्लासी हेयर लुक तो शिवांगी जोशी की तरह ऐसी सुंदर बन हेयरस्टाइल कर आगे से बैंग्स निकालें और पाएं चार्मिंग लुक।
बलनू ब्रेड हेयरस्टाइल बी आजकल काफी चलन में साड़ी, सूट के साथ आप इस तरह की बेहतरीन हेयरस्टाइल आसानी से कर सुंदर दिख सकती हैं।
भाई दूज पर इंस्टेंट हेयर स्टाइल चाहिए तो आप इस तरह की खूबसूरत बालों को सेंट पार्ट करके बैक में पिन या फिर क्लचर लगाकर सिंपल लुक पा सकते हैं।
भाई दूज पर आएगी सेलेब्स टाइप फिलिंग, पहनें दीपिका पादुकोण से 7 सूट
कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज
सूरज की तरह चमकेंगे हाथ! छठ में सजाएं 6 लेटेस्ट सर्कल डिजाइन मेहंदी
2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट