Hindi

भाईदूज पर दिखाएं फुल ऑन स्वैग, करें टीवी की बहू नायरा सी 7 हेयरस्टाइल

Hindi

लो बन हेयर लुक

भाई दूज पूजा में हो रही है देर और बाल नहीं है सेट तो आप इस तरह लो बन बनाकर भी बालों को सजाएं, चाहें तो बालों में रेड रोज या गजरा भी लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गजरा बन हेयरस्टाइल

जगरा बन भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हेयरलुक है। आजकल इस तरह के हेयरस्टाइल ट्रेंड में है, जिसे आप साड़ी, सूट और लहंगा के साथ कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बन विथ पर्ल पिन्स

सिंपल सोबर और एलिगेंट स्टाइल चाहिए तो टीवी की बहू नायरा की तरह सिंपल बन बनाएं और फिर उसमें पर्ल पिन्स लगाकार बालों को सजाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल विथ कर्ली हेयर

बाल छोटे और कर्ली हैं, तो सूट और साड़ी के साथ इस तरह पोनीटेल कर सकती हैं। बालों को कर्ली लुक पोनीटेल में क्लासी लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बन विथ बैंग्स

भाईदूज के लिए चाहिए स्वैगी और क्लासी हेयर लुक तो शिवांगी जोशी की तरह ऐसी सुंदर बन हेयरस्टाइल कर आगे से बैंग्स निकालें और पाएं चार्मिंग लुक। 

Image credits: Instagram
Hindi

बलून ब्रेड हेयरस्टाइल

बलनू ब्रेड हेयरस्टाइल बी आजकल काफी चलन में साड़ी, सूट के साथ आप इस तरह की बेहतरीन हेयरस्टाइल आसानी से कर सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेंटर पार्ट ओपन हेयर

भाई दूज पर इंस्टेंट हेयर स्टाइल चाहिए तो आप इस तरह की खूबसूरत बालों को सेंट पार्ट करके बैक में पिन या फिर क्लचर लगाकर सिंपल लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram

भाई दूज पर आएगी सेलेब्स टाइप फिलिंग, पहनें दीपिका पादुकोण से 7 सूट

कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज

सूरज की तरह चमकेंगे हाथ! छठ में सजाएं 6 लेटेस्ट सर्कल डिजाइन मेहंदी

2026 के लिए श्रीलीला के परफेक्ट 6 हेयरस्टाइल, जो लगेंगे चिक+एलिगेंट