Hindi

नहीं रूठेगी प्यारी बहन, भाई दूज पर 10 Min में खरीदें ये 7 गिफ्ट

Hindi

स्कीन केयर कीट

आजकल ज्यादातर लड़कियां स्कीन केयर करती हैं, ऐसे में आप अपनी बहन को लास्ट मिनट कुछ देना चाहते हैं, तो स्कीन केयर सेट ऑनलाइन या स्टोर से खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

नाम, फोटो वाला कप, मग, बॉटल या फिर फ्रेम आपकी बहन को पसंद आएगा। आप चाहें तो नाम या नाम के पहले अक्षर वाला चेन पेंडेंट, रिंग या फिर ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीट्स और चॉकलेट्स

बहन के लिए नो शुगर चॉकलेट्स, ड्राई फ्रूट्स बॉक्स या उनकी फेवरेट मिठाई गिफ्ट के लिए पैक कर सकते हैं। चॉकलेट और मिठाई ऐसी चीज है, जिसे आप स्टोर और ऑनलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेकअप कीट

छोटे मेकअप किट, लिपस्टिक सेट, या कस्टमाइज्ड लिप ग्लॉस। बहन को भाई दूज में देने के लिए बेस्ट गिफ्ट है। जेप्टो, ब्लिंकीट, इंस्टामार्ट में इसे 10 मिनट के अंदर खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

परफ्यूम या बॉडी मिस्ट

बहन के लिए फेवरेट फ्रेगरेंस चुनें, अगर खरीदने के लिए टाइम कम है तो मिनी सेट भी खरीद सकते हैं, जो आसानी से शॉपिंग स्टोर में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

एथनिक ड्रेस या सूट

सलवार-सूट, एथनिक टॉप, या साटन/सिल्क दुपट्टा, आपकी बहन को देने के लिए परफेक्ट है। फेस्टिव लुक के लिए गोल्डन या पेस्टल शेड चुनें। इसे आप मार्केट से खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश ज्वेलरी

बहन की पसंद के अनुसार पायल, चेन, इयररिंग्स, या ब्रेसलेट गिफ्ट के लिए खरीद सकते हैं। अगर बहन को क्लासी और डेली वियर में पहनने के लिए गिफ्ट चाहिए तो सिल्वर/पर्ल सेट अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest

भाईदूज पर दिखाएं फुल ऑन स्वैग, करें टीवी की बहू नायरा सी 7 हेयरस्टाइल

भाई दूज पर आएगी सेलेब्स टाइप फिलिंग, पहनें दीपिका पादुकोण से 7 सूट

कर्व-हगिंग दिखेगा फिगर, ट्राई करें सुहाना खान के 6 रेडीमेड ब्लाउज

सूरज की तरह चमकेंगे हाथ! छठ में सजाएं 6 लेटेस्ट सर्कल डिजाइन मेहंदी