बोटनेक के फ्लोरल स्लीव ब्लाउज छठ पूजा के लिए चुने जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ लहंगा या फिर साड़ी दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ेंगे।
आप ¾ स्लीव में कटवर्क ब्लाउज डिजाइन भी छठ में पहन शालीन दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में फुल स्लीव भी चुनें जा सकते हैं।
वी नेक गोटापट्टी ब्लाउज डिजाइन दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन चुन पारंपरिक पूजा में शालीन और संस्कारी दिख सकती हैं।
गोल्डन ब्लाउज भी सिंपल साड़ी के साथ छठ के दिन वियर किए जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज के बैक में मोती वर्क चुनें।
बैक ब्लाउज में हार्ट या फिर सर्कल डिजाइन का नेकलाइन चुन सकती हैं। छठ में अगर प्लेन साड़ी पहन रही हैं, तो साथ में एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सज जाएं।
कॉलर नेक ब्लाउज दिखने में काफी सुंदर लगते हैं और प्लेन से लेकर एंब्रॉयडरी साड़ी तक में सुंदर दिखते हैं।
रंग लगेगा गोरा-खिल उठेगा चेहरा, खरीदें 7 नारंगी सलवार सूट डिजाइंस
भाई दूज पर दिखें तितली सी खूबसूरत, चुनें बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी
नहीं रूठेगी प्यारी बहन, भाई दूज पर 10 Min में खरीदें ये 7 गिफ्ट
भाईदूज पर दिखाएं फुल ऑन स्वैग, करें टीवी की बहू नायरा सी 7 हेयरस्टाइल