लाल-पीली साड़ी में दिखेंगी संस्कारी, छठ पूजा के लिए चुनें फैंसी डिजाइन
Other Lifestyle Oct 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मराठी लाल-पीली साड़ी
मराठी साड़ी कहें या पैठनी साड़ी, अंकिता लोखंडे के अंदाज में दिखना चाहती हैं प्यारी बहू, तो इस तरह की लाल बॉर्डर वाली हैंड वुवन साड़ी भी छठ पूजा के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्यसाची लेस साड़ी
सब्यसाची या रजवाड़ी लेस वाली साड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कुछ यूनिक तो इस तरह की लाल-पीली साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
घारचोला लाल-पीली साड़ी
बिहार में चाहिए गजुराती वाइब, तो पहनें घारचोला पैटर्न में लाल-पीली साड़ी की ये खूबसूरत और डिजाइनर पीस जो बढ़ाएगी तन की सुंदरता।
Image credits: Pinterest
Hindi
गज्जी सिल्क लाल पीली साड़ी
सिंपल सोबर लेकिन क्लासी पीस चाहिए, तो साड़ी में चुनें गज्जी फैब्रिक में लाल और पीले रंग की ये शानदार साड़ी, जो दिखने ही नहीं पहनने में भी प्यारी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड जरदोजी लाल-पीली साड़ी
हैवी और रियल साड़ी चाहिए तो जरजोगी के काम वाली ये लाल और पीली साड़ी से सुंदर कुछ और नहीं। साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन छठ पूजा में आपकी रूप पर खूब खिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा लाल-पीली साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड अभी पुरानी नहीं हुआ है, ऐसे में कम बजट है, तो इस तरह की ऑर्गेंजा फैब्रिक में लाल बॉडर में पीली साड़ी सुंदरता बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांजीवरम लाल पीली साड़ी
कांजीवरम सिल्क में लाल और पीली रंग की ये साड़ी छठ पूजा में देगी न्यू दुल्हन वाइब और लुक।