Hindi

लाल-पीली साड़ी में दिखेंगी संस्कारी, छठ पूजा के लिए चुनें फैंसी डिजाइन

Hindi

मराठी लाल-पीली साड़ी

मराठी साड़ी कहें या पैठनी साड़ी, अंकिता लोखंडे के अंदाज में दिखना चाहती हैं प्यारी बहू, तो इस तरह की लाल बॉर्डर वाली हैंड वुवन साड़ी भी छठ पूजा के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सब्यसाची लेस साड़ी

सब्यसाची या रजवाड़ी लेस वाली साड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कुछ यूनिक तो इस तरह की लाल-पीली साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घारचोला लाल-पीली साड़ी

बिहार में चाहिए गजुराती वाइब, तो पहनें घारचोला पैटर्न में लाल-पीली साड़ी की ये खूबसूरत और डिजाइनर पीस जो बढ़ाएगी तन की सुंदरता।

Image credits: Pinterest
Hindi

गज्जी सिल्क लाल पीली साड़ी

सिंपल सोबर लेकिन क्लासी पीस चाहिए, तो साड़ी में चुनें गज्जी फैब्रिक में लाल और पीले रंग की ये शानदार साड़ी, जो दिखने ही नहीं पहनने में भी प्यारी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड जरदोजी लाल-पीली साड़ी

हैवी और रियल साड़ी चाहिए तो जरजोगी के काम वाली ये लाल और पीली साड़ी से सुंदर कुछ और नहीं। साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन छठ पूजा में आपकी रूप पर खूब खिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा लाल-पीली साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड अभी पुरानी नहीं हुआ है, ऐसे में कम बजट है, तो इस तरह की ऑर्गेंजा फैब्रिक में लाल बॉडर में पीली साड़ी सुंदरता बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांजीवरम लाल पीली साड़ी

कांजीवरम सिल्क में लाल और पीली रंग की ये साड़ी छठ पूजा में देगी न्यू दुल्हन वाइब और लुक।  

Image credits: Pinterest

सिंपल साड़ी का गया जमाना! पहनें Nargis Fakhri की तरह मॉर्डन लुक वाली 7 साड़ी

दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी रईसी, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे

देवरानी जेठानी करेंगी शालीन लुक की तारीफ, छठ में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन

रंग लगेगा गोरा-खिल उठेगा चेहरा, खरीदें 7 नारंगी सलवार सूट डिजाइंस