एंब्रॉयडरी प्लेन ब्लू साड़ी के साथ नरगिस फाकरी ने ब्लू प्लेन साड़ी वियर की है। आप ऐसी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्रेसलेट पहना है।
आप किसी खास मौके पर चौड़े बॉर्डर की रेड साड़ी पहन सज सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ रफल प्लेन ब्लाउज पहन सज सकती हैं।
आप रेड या पिंक से परे पार्टी वियर के लिए ब्लैक और व्हाइट फ्लोरल साड़ी पहनकर सज सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें।
जालीदार नेट की ऑरेंज साड़ी पार्टीवियर के लिए चुनी जा सकती है। ऐसी साड़ी के साथ यू नेक सीक्वेन ब्लाउज पहना जा सकता है।
गोल्डन साड़ी में सिल्वर बॉर्डर इसे बेहद खास बना रहा है। खास मौके के लिए आप ऐसी साड़ी के साथ जैकेट ब्लाउज वियर करें।
आप नेट रेड साड़ी को मोती की लटकन वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।
दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी रईसी, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे
देवरानी जेठानी करेंगी शालीन लुक की तारीफ, छठ में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन
रंग लगेगा गोरा-खिल उठेगा चेहरा, खरीदें 7 नारंगी सलवार सूट डिजाइंस
भाई दूज पर दिखें तितली सी खूबसूरत, चुनें बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी