Hindi

सिंपल साड़ी का गया जमाना! पहनें Nargis Fakhri की तरह 7 साड़ी

Hindi

प्लेन ब्लू साड़ी

एंब्रॉयडरी प्लेन ब्लू साड़ी के साथ नरगिस फाकरी ने ब्लू प्लेन साड़ी वियर की है। आप ऐसी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्रेसलेट पहना है।  

Image credits: pinterest
Hindi

चौड़े बॉर्डर की रेड साड़ी

आप किसी खास मौके पर चौड़े बॉर्डर की रेड साड़ी पहन सज सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ रफल प्लेन ब्लाउज पहन सज सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल ब्लैक साड़ी

आप रेड या पिंक से परे पार्टी वियर के लिए ब्लैक और व्हाइट फ्लोरल साड़ी पहनकर सज सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

जालीदार नेट साड़ी

जालीदार नेट की ऑरेंज साड़ी पार्टीवियर के लिए चुनी जा सकती है। ऐसी साड़ी के साथ यू नेक सीक्वेन ब्लाउज पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी डिजाइन

गोल्डन साड़ी में सिल्वर बॉर्डर इसे बेहद खास बना रहा है। खास मौके के लिए आप ऐसी साड़ी के साथ जैकेट ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट रेड साड़ी

आप नेट रेड साड़ी को मोती की लटकन वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ फैंसी ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। 

Image credits: Social Media

दीदी की शादी में छोटी बहन की दिखेगी रईसी, चुनें सारा अली खान के 7 लहंगे

देवरानी जेठानी करेंगी शालीन लुक की तारीफ, छठ में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन

रंग लगेगा गोरा-खिल उठेगा चेहरा, खरीदें 7 नारंगी सलवार सूट डिजाइंस

भाई दूज पर दिखें तितली सी खूबसूरत, चुनें बटरफ्लाई प्रिंट साड़ी