Hindi

पड़ोसन के मुंह से निकलेगा Wow! छठ में पहनें मनीषा रानी सी 7 साड़ियां

Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

साड़ी पहनने नहीं आता कोई बात नहीं, इन दिनों इस तरह रेडी टू वियर साड़ी बहुत ट्रेंड में है। आप इस तरह की क्लासी साड़ी छठ पूजा के लिए ले सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कसीदा वर्क साड़ी

कसीदा वर्क वाली साड़ी की ये डिजाइन भी छठ पूजा में पहनने के लिए बेस्ट है। इसमें कसीदा का काम और फूल की डिजाइन सिंपल-सोबर और स्टाइलिश लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

लाल साड़ी के बिना तो छठ पूजा अधूरी है, ऐसे में सुंदरता और परंपरा दोनों का मेल चाहिए, तो इस तरह हैवी कसीदा वर्क और सीक्वेंस के काम वाली साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर साड़ी विथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिंपल, सोबर और कंफर्टेबल के साथ-साथ हैवी डिजाइ साड़ी चाहिए, तो आप इस तरह की एंब्रॉयडरी वाली साड़ी भी ले सकती हैं, जिसके बॉर्डर और ब्लाउज में हैवी काम हो। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट सीक्वेंस साड़ी

नेट फैब्रिक में हैवी सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी आपको देगी पार्टीवियर लुक। साड़ी की ये शानदार डिजाइन शाम के वक्त घाट  में खूब शाइन करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी जियोमेट्रिक पैटर्न साड़ी

छठ पूजा में आप इस तरही बारीक सिल्वर सीक्विन वर्क वाली साड़ी ले सकती हैं। छठ घाट में आपकी साड़ी सितारों से चमकेगी और आपको यूनिक लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन सिल्क साड़ी

इन दिनों बॉलीवुड की हसिनाओं के बीच इस तरह की साटन साड़ी काफी ट्रेंड में  है। ये तीन से चार कलर के शेड में आएगी, जो सिंपल, सोबर और कंफर्टेबल पीस है।

Image credits: Instagram

दीदी की शादी में बहन के होंगे जलवे! रीक्रिएट करें किंजल बहू से 7 साड़ी लुक

बिहारी छठ में लगाए राजस्थानी तड़का, पूजा में पहने ये 8 ट्रेडिशनल पोशाक

टॉल गर्ल को बना देगी 'परम सुंदरी', पहनें Khushi Kapoor सी 7 साड़ी

पायल से लेकर पंखुड़ी तक बालों में सजाएं, छठ में बनाएं लेटेस्ट 7 हेयरस्टाइल