Hindi

6 स्पूकी हेयरस्टाइल, हैलोवीन नाइट पार्टी में खूब जमेंगी

Hindi

हाई बबल हेयरस्टाइल

बालों के सिरों पर थोड़ा सा जेल लगाकर आप इस तरह की ग्लैम हाई बबल हेयरस्टाइल बनाएं। ताकि ग्लॉसी और डार्क इफेक्ट बना रहे। साथ में रेड लिप्स और स्मोकी आईज, लुक बेहद पावरफुल बनाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल इंडियन ब्रेडेड हेयरस्टाइल

बालों को स्ट्रेट करें और डबल इंडियन ब्रेडेड हेयरस्टाइल बनाएं। इसके लिए स्लीकली कंघी करें। एक तरफ Deep Side Parting बनाएं ताकि फेस पर स्ट्रक्चर उभरकर आए।

Image credits: instagram
Hindi

डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

शार्प और सेसी अपीयरेंस के लिए आप इस तरह की डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। Dark Glam Look के लिए ये हेयरस्टाइल कमाल का लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

ये लुक Halloween Party के लिए यूनिक और मजेदार है। बालों को टॉप बन में बांधें और बालों में सिल्वर हेयर एक्सेसरीज या नकली फ्लोवर क्लिप लगाएं। यह हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी वेव्स हेयरस्टाइल

क्लासिक Witch Look चाहती हैं, तो ये मेसी वेव्स हेयरस्टाइल बेस्ट है। बालों में हल्के वेव्स बनाएं और उन्हें थोड़ा मैसी रखें। हेयर स्प्रे से थोड़ा वॉल्यूम दें ताकि बाल बिखरे लगें।

Image credits: instagram
Hindi

कलर हाईलाइट ओनर हेयर

अगर आपका कॉस्ट्यूम Fairy या Princess थीम पर है, तो ये हेयरस्टाइल परफेक्ट है। बालों में छोटी-छोटी लेयर में कलर हाईलाइट करके और उन्हें ओपन हेयर में मिक्स करें।

Image credits: instagram

पतली और छोटी हाइट के लिए चुनें Shibani Akhtar से 7 एथनिक लुक, दिखेंगी रॉयल

मलाइका अरोड़ा की तरह है फिगर, तो ट्राई करें ये 7 साड़ी लुक

Zebra Print Saree Ideas: ऑफिस में लगें स्टाइलिश और क्लासी

पड़ोसन के मुंह से निकलेगा Wow! छठ में पहनें मनीषा रानी सी 7 साड़ियां