Hindi

मलाइका अरोड़ा की तरह है फिगर, तो ट्राई करें ये 7 साड़ी लुक

Hindi

रेड प्लेन साड़ी विद हैवी वर्क ब्लाउज

मलाइका का यह कॉन्ट्रास्ट लुक बहुत ही प्यारा है। प्लेन रेड साड़ी के साथ उन्होंने हैवी वर्क वी नेक ब्लाउज जोड़ा है। गले में चोकर और इयररिंग्स उनके लुक को निखार रही है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज विद सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी किसी भी पार्टी में आपको ग्लोइंग लुक देने के लिए जानी जाती है। मलाइका ने डीप नेक ब्लाउज के साथ इस खूबसूरत साड़ी को स्टाइल किया है। डायमंड नेकलेस को पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साटन साड़ी

पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए मलाइका के इस रेड साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। प्लेन साटन साड़ी के साथ उन्होंने शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज

मलाइका ने पर्पल शिफॉन की साड़ी को सिल्वर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस वर्क है। अदाकारा के इस लुक को आप भी  इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद नियॉन ब्लाउज

क्लासिक के साथ-साथ मॉर्डन लुक के लिए आप मलाइका के इस साड़ी लुक को चुन सकीत हैं। पिंक साड़ी के साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जोड़ा है। नियॉन ग्रीन ब्लाउज साड़ी पर खिल रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर के बनारसी सिल्क साड़ी में मलाइका बेहद ही हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है। किसी भी खास ओकेजन पर ये आपको शाही लुक दे सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन साड़ी

नियॉन ग्रीन साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क बहुत ही सुंदर लग रहा है। उन्होंने इस साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। आप भी रॉयल लुक के लिए इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Zebra Print Saree Ideas: ऑफिस में लगें स्टाइलिश और क्लासी

पड़ोसन के मुंह से निकलेगा Wow! छठ में पहनें मनीषा रानी सी 7 साड़ियां

दीदी की शादी में बहन के होंगे जलवे! रीक्रिएट करें किंजल बहू से 7 साड़ी लुक

बिहारी छठ में लगाए राजस्थानी तड़का, पूजा में पहने ये 8 ट्रेडिशनल पोशाक