Hindi

सिलवाने की नो टेंशन, छठ में पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 7 फैंसी डिजाइन

Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

मल्टीकलर या फिर फ्लोरल ऑप्शन में ब्लाउज चाहिए, तो आफ इस तरह की बारीक हैवी सीक्वेंस के काम वाली फ्लोरल ब्लाउज भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क इन दिनों ट्रेंड में है, ऐसे में साड़ी की सुंदर और रीचनेस बढ़ाने के लिए आप ऐसी वी नेकलाइन, टेसल और मिरर के काम वाली ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बूटी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज

बूटी की बारीक काम और सुंदर डिजाइन के साथ ये स्लीवलेस ब्लाउज आपकी साड़ी को मॉडर्न टच देगा। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी ब्रालेट ब्लाउज

बनारसी साड़ी के ब्लाउज को सिलवाने में लगेगा टाइम तो आप ऐसी सुंदर और फैंसी ब्रालेट ब्लाउझ बनारसी वर्क के साथ ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख ब्लाउज

अजरख ब्लाउज आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी साड़ी की सुंदरता और चार्म बढ़ाने के लिए ऐसी फुल स्लीव में अजरख ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी टेसल ब्लाउज

रजवाड़ी और रॉयल लुक चाहिए तो साड़ी के मैचिंग कलर या कंट्रास्ट में इस तरह हैवी गोटा पट्टी वर्क और टेसल के काम वाली सुंदर ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सिल्क बनारसी साड़ी के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। हैवी नग, मोती, कटदाना और बीड्ट के शानदार काम के साथ ये ब्लाउज आपकी साड़ी की सुंदरता बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest

विंटर के लिए 6 वेजिटेबल प्लांट, छोटे गार्डन में उगाएं ये सब्जियां

Makeup Tips: सांवले चेहरे पर भी एड होगी डबल चमक, इस्तेमाल करें 6 मेकअप टिप्स

Chhath Puja: पैरों पर लगाएं बेल मेहंदी डिजाइंस, पैर लगेंगे रानी जैसे खूबसूरत

6 स्पूकी हेयरस्टाइल, हैलोवीन नाइट पार्टी में खूब जमेंगी