Hindi

साइना नेहवाल सी दिखेंगी सोणी, फ्रेंड की शादी में पहनें ट्रेंडी लहंगा

Hindi

व्हाइट सिंपल लहंगा डिजाइन

ब्राइडमेड यानी कि दुल्हन की सहेलियों के ऊपर सिंपल व्हाइट कलर का लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें सिरोस्की का काम किया है और उसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा

सहेली के हल्दी फंक्शन में एकदम वाइब्रेंट और खिली हुई दिखने के लिए आप येलो कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। जिसमें लाल, गुलाबी और ग्रीन कलर के प्रिंट्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस डिजाइन लहंगा सेट

साइना नेहवाल का यह लुक भी आप फ्रेंड की कॉकटेल या रिसेप्शन में ट्राई करें। जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा पहना है और सीक्वेंस जीरो नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल ऑफ शोल्डर लहंगा

इस तरह के रस्ट पर्पल कलर के आउटफिट्स भी आपको बहुत ही इंप्रेसिव लुक देंगे। जैसे साइना नेहवाल ने थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा कैरी किया और उसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

साइना नेहवाल की तरह आप रेड फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट के साथ एक रेड बस्टिर ब्लाउज पहने और उसके ऊपर फ्लोरल प्रिंट श्रग पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू एंड ऑरेंज डिजाइन लहंगा

ब्लू कलर के हैवी प्रिंटेड लहंगे के साथ आप ऑरेंज हैवी वर्क किया हुआ वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें। इसके साथ ऑरेंज कलर की चुन्नी पेयर करें, जिसमें ब्लू कलर का बॉर्डर लगा है।

Image credits: Instagram
Hindi

साइना नेहवाल गोल्डन लहंगा डिजाइन

गोल्डन कलर के हैवी सीक्वेंस ग्लिटर वर्क किए हुए लहंगे के साथ आप गोल्डन कलर में ही डीप नेक बस्टिर ब्लाउज पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Hartalika Teej में हाथों की बढ़ेगी रौनक, चुनें Nail Polish के 7 Shade

Surbhi Jyoti सी 7 लूज कुर्ती, सस्ते में खरीदें और 1 लेगिंग पर करें मैच

कोई दिखी गुलाब सी पंखुड़ी तो किसी का सिंपल लुक, देखें CELEBS के PHOTOS

चिकनकारी कढ़ाई की कैसे करें असली पहचान, ठगी से बचने के लिए 7 Easy Tips