चिकनकारी कढ़ाई की कैसे करें असली पहचान, ठगी से बचने के लिए 7 Easy Tips
Hindi

चिकनकारी कढ़ाई की कैसे करें असली पहचान, ठगी से बचने के लिए 7 Easy Tips

हैंड एंब्रायडरी
Hindi

हैंड एंब्रायडरी

असली चिकनकारी हाथ से की जाती है। इसमें बारीक और इंट्रीकेट पैटर्न होते हैं। हर एक टांका साफ और सटीक होता है। मशीन से की गई कढ़ाई में पीछे की तरफ धागे उलझे और असमान होते हैं।

Image credits: Instagram
कढ़ाई के पैटर्न
Hindi

कढ़ाई के पैटर्न

असली चिकनकारी में फूल, पत्ते और ज्यामितीय पैटर्न होते हैं। असली चिकनकारी में पैटर्न बहुत ही बारीक और समान होते हैं, जबकि नकली कढ़ाई में पैटर्न असमान और अनियमित हो सकते हैं।

Image credits: Instagram
धागों की क्वालिटी
Hindi

धागों की क्वालिटी

असली चिकनकारी में हाई क्वालिटी वाले धागों का उपयोग होता है, जो मजबूत और चमकदार होते हैं। असली कढ़ाई में धागे जल्दी टूटते नहीं हैं और उनकी रंगत में भी अलग सी चमक होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी कढ़ाई वाला कपड़ा

चिकनकारी कढ़ाई मुख्य रूप से मुलायम कपड़ों जैसे कोटा, जॉर्जेट, शिफॉन और कॉटन पर की जाती है। कपड़े की क्वालिटी पर ध्यान दें। असली चिकनकारी कढ़ाई वाला कपड़ा हल्का और आरामदायक होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

महंगी होती है कीमत

असली चिकनकारी की कढ़ाई में समय और मेहनत लगती है, इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होती है। अगर बहुत सस्ते दाम में ये मिल रहा है तो उसकी गुणवत्ता पर संदेह करें।

Image credits: social media
Hindi

असली कढ़ाई की पहचान

असली चिकनकारी में कई प्रकार की कढ़ाई की जाती है, जैसे कि 'बकिया', 'फंदा', 'टिप्पी' आदि। असली चिकनकारी में आपको अलग-अलग प्रकार की कढ़ाई और बारीकी देखने को मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

लोकल से करें खरीददारी

असली चिकनकारी लखनऊ और आसपास के इलाकों में बनाई जाती है। संभव हो, तो लोकल शिल्पकारों से ही खरीदें। इससे आप असली चिकनकारी कढ़ाई आउटफिट पा सकते हैं।

Image credits: social media

खूबसूरती के आगे चांद भी लगेगा फीका ! पहनें तारा सुतारिया जैसे ब्लाउज

सोने के कंगन चमकाने के 7 Amazing Hacks, मुफ्त में बनेगी नई जैसी बात

स्वैग से करें बप्पा का स्वागत, गणेश चतुर्थी पर पहनें कंगना से 8 लहंगे

Ganesh chaturthi पर 10 डिफरेंट डेकोरेशन से हर दिन करें बप्पा को खुश