Hindi

स्वैग से करें बप्पा का स्वागत, गणेश चतुर्थी पर पहनें कंगना से 8 लहंगे

Hindi

कंगना रनौत रॉयल लहंगा डिजाइन

गणेश चतुर्थी पर रॉयल दिखने के लिए आप कंगना रनौत की तरह हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। उसके साथ वेलवेट कंट्रास्ट ब्लैक ब्लाउज पेयर करें और नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

पीला और लाल कॉम्बिनेशन

पूजा पाठ के दौरान येलो रेड कलर कॉम्बिनेशन में बहुत अच्छा लगता है। जैसे कंगना रनौत ने रेड वी नेक ब्लाउज और येलो प्रिंटेड लहंगा पहना है। इस पर लहरिया चुन्नी पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया लहंगा डिजाइन

लहरिया लहंगा गणपति उत्सव के दौरान आपको खूबसूरत लुक दे सकता है। कंगना रनौत ने ब्लू कलर में व्हाइट स्ट्राइप्स वाला लहंगा कैरी किया है और कंट्रास्ट में पर्पल कलर का ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू येलो कॉम्बिनेशन करें ट्राई

कंगना रनौत की तरह आप ब्लू कलर का हैवी प्रिंटेड लहंगा पहनें। जिसमें नीचे लेस डिजाइन दी हुई है। उसके साथ उन्होंने येलो कलर का छोटा सा ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी लहंगा डिजाइन

कंगना जैसे स्वैग में नजर आने के लिए आप पिंक कलर का हैवी डबल लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें और ऑर्गेंजा की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद स्लीवलेस ब्लाउज

आप कलीदार स्कर्ट के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें। इस पर नेट की चुन्नी पहने और एक बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर लहंगा डिजाइन

लैवेंडर कलर स्टाइलिश दिखता है। जैसे कंगना रनौत ने सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा कैरी किया है और सेम फैब्रिक का ऑफ शोल्डर कट आउट डिजाइन ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

Ganesh chaturthi पर 10 डिफरेंट डेकोरेशन से हर दिन करें बप्पा को खुश

कॉकरोचों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे

रंग साफ हो या गहरा, सब पर खूब खिलेंगे Aditi Pandit से 7 Ethnic Look

ब्लाउज का गला टेलर ने बना दिया बड़ा और ढीला? रोएं नहीं आजमाएं 9 Hacks