Hindi

ब्लाउज का गला टेलर ने बना दिया बड़ा और ढीला? रोएं नहीं आजमाएं 9 Hacks

Hindi

डार्ट्स डालें

ब्लाउज के सामने या पीछे डार्ट्स (छोटे टक) जोड़कर गले की फिटिंग को टाइट किया जा सकता है। यह तरीका V-नेक और गोल नेक ब्लाउज के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

अंडरलेयर का यूज

अगर गला बहुत खुला हो गया है, तो आप ब्लाउज के नीचे एक मैचिंग इनर या कैमीसोल पहन सकती हैं। इससे गले का हिस्सा ढक जाएगा और आप भी कंफर्टेबल फील करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ब्रोच या पिन

गले के हिस्से को थोड़ा ऊपर खींचकर एक सुंदर ब्रोच या सेफ्टी पिन के साथ आप उसे फिक्स करें। यह ब्लाउज को स्टाइलिश भी दिखाएगा और गले की फिटिंग को भी सुधार जाएगी।

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

फैब्रिक स्ट्रिप्स ट्राई करें

अगर ब्लाउज के गला का हिस्सा बहुत बड़ा हो गया है, तो इसके चारों ओर आप एक्स्ट्रा फैब्रिक स्ट्रिप्स ऐड कर सकती हैं, जिससे गला छोटा हो जाएगा और डिजाइन भी अच्छा लगेगा।

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

लैस या बॉर्डर ऐड करें

आप ब्लाउज के गले के किनारे पर लैस या बॉर्डर ऐड कर उसे छोटा कर सकती हैं। यह न केवल गले की फिटिंग को ठीक करेगा, बल्कि ब्लाउज को एक नया और अट्रैक्टिव लुक भी देगा। 

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी का इस्तेमाल

गले के चारों ओर कढ़ाई, एम्ब्रॉयडरी या पैचवर्क ऐड करके भी गला छोटा किया जा सकता है। यह ब्लाउज को और भी हैवी के साथ स्टनिंग बना देगा।

Image credits: Neha Dhupia/instagram
Hindi

डबल साइडेड टेप

अगर आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं हैं तो गले के बड़े हिस्से को त्वचा पर डबल साइडेड टेप से फिक्स कर सकती हैं। यह एक टेम्प्रेसी लेकिन इफेक्टिव तरीका है।

Image credits: social media
Hindi

टाई-अप बैक

अगर ब्लाउज का बैक ओपन है, तो आप इसे टाई-अप डिजाइन में बदल सकती हैं। इससे आप गले की फिटिंग को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।

Image credits: shama sikandar/insatgram
Hindi

एलास्टिक का उपयोग

गले के पीछे के हिस्से में एलास्टिक डालकर उसे टाइट किया जा सकता है। इस ट्रिक के आप तुरंत ही तुरंत वहीं टैलर को आइडिया लेकर फिक्स करा सकती हैं।

Image credits: social media

ऑफिस कुर्ती के लिए 8 Front Neck Designs, लगेंगी बहारों की मल्लिका

सेफ्टी पिन से कपड़े होंगे सेफ, जानें ये 6 ट्रिक्स

तेज चमक से बढ़ेगी पैरों की रौनक, Hartalika Teej में चुनें 8 कुंदन पायल

Married Women की अलमारी में जरूर होने चाहिए 7 Collar Blouse Designs