बेहद स्टाइलिश लुक देने के लिए वी-नेक डिजाइन परफेक्ट रहते हैं। सिंपल की जगह आप नेकलाइन में वी- नेक स्टैंड कॉलर बनवाकर ब्लाउज का लुक इंहेंस कर सकती हैं।
इस तरह के कॉलर नेक को खासकर कॉटन की साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा पहना जाता है। आप इसमें चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए किनारी पर लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
गोल गले वाले वैसे तो आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा, लेकिन कॉलर में राउंड नेक डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा। आपको ये एकबार जरूर आजमाना चाहिए।
बदलते फैशन के दौर में आजकल इस तरह के चाइनीज बैन कॉलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बैन नेक देखने में काफी एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं।
इस तरह के कॉलर ब्लाउज के साथ में आप स्लीवलेस बाजू ही बनवाएं। इस तरह के ब्लाउज को आप हमेशा लाइट वेट जॉर्जेट या प्लीट्स वाली साड़ी के साथ ही पहनें।
आप अपने किसी लहंगे या कीमती साड़ी के लिए इस तरह का जीरो नेक रोल कॉलर ब्लाउज जरूर ट्राई करें। ये क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा।
सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज बनवा रही हैं तो इसमें आप स्टैंड कॉलर की जगह ऐसा फ्लैट कॉलर कट स्लीव ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत की एलिगेंट लगते हैं।