Married Women की अलमारी में जरूर होने चाहिए 7 Collar Blouse Designs
Hindi

Married Women की अलमारी में जरूर होने चाहिए 7 Collar Blouse Designs

वी- नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज
Hindi

वी- नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज

बेहद स्टाइलिश लुक देने के लिए वी-नेक डिजाइन परफेक्ट रहते हैं। सिंपल की जगह आप नेकलाइन में वी- नेक स्टैंड कॉलर बनवाकर ब्लाउज का लुक इंहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
बंदगला पैटर्न कॉलर ब्लाउज
Hindi

बंदगला पैटर्न कॉलर ब्लाउज

इस तरह के कॉलर नेक को खासकर कॉटन की साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा पहना जाता है। आप इसमें चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए किनारी पर लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
राउंड नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

राउंड नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन

गोल गले वाले वैसे तो आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा, लेकिन कॉलर में राउंड नेक डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा। आपको ये एकबार जरूर आजमाना चाहिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैन नेक कॉलर ब्लाउज

बदलते फैशन के दौर में आजकल इस तरह के चाइनीज बैन कॉलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। बैन नेक देखने में काफी एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल कॉलर हॉल्टर ब्लाउज

इस तरह के कॉलर ब्लाउज के साथ में आप स्लीवलेस बाजू ही बनवाएं। इस तरह के ब्लाउज को आप हमेशा लाइट वेट जॉर्जेट या प्लीट्स वाली साड़ी के साथ ही पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

जीरो नेक रोल कॉलर ब्लाउज

आप अपने किसी लहंगे या कीमती साड़ी के लिए इस तरह का जीरो नेक रोल कॉलर ब्लाउज जरूर ट्राई करें। ये क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लैट कॉलर कट स्लीव ब्लाउज

सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज बनवा रही हैं तो इसमें आप स्टैंड कॉलर की जगह ऐसा फ्लैट कॉलर कट स्लीव ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत की एलिगेंट लगते हैं।

Image credits: Instagram

तीज 2024 पर हर लुक के लिए परफेक्ट Bhagyashree जैसी 8 साड़ी

कॉलेज में दिखेगा बिजनेस वुमन वाला रुबाब, चुनें Navya Naveli से 8 ड्रेस

साड़ी छोड़ें, Teachers Day पर ये सलवार सूट पहनकर दिखें स्टाइलिश

World coconut day 2024: हार्ट से लेकर बालों तक नारियल के अद्भुत फायदे