Hindi

तीज 2024 पर हर लुक के लिए परफेक्ट Bhagyashree जैसी 8 साड़ी

Hindi

हरतालिका तीज पहनें भाग्यश्री सी साड़ी

56 साल की उम्र में एक्ट्रेस भाग्यश्री का नूर देखते बनता है। उनकी अदा और स्टाइल के फैंस कायल हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए एक्ट्रेस का लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

कलमकारी साड़ी डिजाइन

ग्रीन-रेड कलमकारी साड़ी में भाग्यश्री फैशन गोल्स दे रही हैं। आप हरतालिका तीज पर सिंपल लुक चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। एक्ट्रेस ने लेयर्ड डायमंड नेकलेस चुना जिसमें एमराल्ड लगा है।

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

भाग्यश्री जैसी रेड बनारसी साड़ी तीज के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और गोल्डन जूलरी कैरी की है। आप बाजार से मिलती-जुलती साड़ी 2-3 हजार में खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

रफल साड़ी लुक

रफल साड़ी इन दिनों हर किसी की फेवरेट है। अगर फंक्शन में स्टाइलिश दिखना है तो स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भाग्यश्री जैसी साड़ी पहन सकती है। साथ में चोकर नेकलेस न भूलें। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

क्रश्ड साड़ी डिजाइन

हरतालिका तीज पर आप भाग्यश्री जैसी क्रश्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसे प्लीटेड पैर्टन पर तैयार किया है। आप इसे सिंपल ब्लाउज और हैवी जूलरी के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

फ्लोरल सिल्क साड़ी

फ्लोरल वर्क इन दिनों खूब ट्रेंड में है। आप सिल्क फैब्रिक पर इसे ट्राई करें। ये सिंपल होने के बाद भी सबसे अलग दिखेगी। मिनिमल जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

गुजराती बंधनी साड़ी लुक

गुजराती बंधनी साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट रहती है। आप भी प्लेन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग ये साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: insta- bhagyashree.online
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

बजट कम है तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को थ्री डी फ्वालर वर्क ब्लाउज के साथ टीमअप किया जो फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: insta- bhagyashree.online

कॉलेज में दिखेगा बिजनेस वुमन वाला रुबाब, चुनें Navya Naveli से 8 ड्रेस

साड़ी छोड़ें, Teachers Day पर ये सलवार सूट पहनकर दिखें स्टाइलिश

World coconut day 2024: हार्ट से लेकर बालों तक नारियल के अद्भुत फायदे

जिद्दी Blackhead भी झट से निकलेगा बाहर, अपनाएं बस ये 6 घरेलू उपाय