5 सितंबर को टीचर डे मनाया जाएगा। आप इस बार स्कूल फंक्शन में साड़ी नहीं पहनना चाहती तो डिजाइनर सूट कलेक्शन ट्राई करें। जो आपको बिल्कुल हटके लुक देंगे।
Image credits: Sonali Bendre/instagram
Hindi
प्रिंटेड सलवार सूट
हिना खान सा प्रिंटेड सलवार सूट खूब पसंद किया जाता है। उन्होंने वन स्ट्रिप कुर्ती संग मैचिंग दुपट्टा और मिनिमल मेकअप चुना। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: hina khan/instagram
Hindi
कलीदार सलवार सूट
चित्रांगदा सिंह का कलीदार सलवार सूट भी टीचर्स डे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। उन्होंने प्लेन घेरदार कुर्ती हैवी दुपट्टे संग स्टाइल किया है। आप इसे हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप करें।
Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi
सिल्क सूट
कोई भी फंक्शन सिल्क सूट के बिना अधूरा है। आप राम चरण की वाइफ उपासना की तरह हैवी एंब्रॉयडरी सूट पहन सकती हैं। ओपन हेयर, मिनिमल जूलरी के साथ लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Upasana Kamineni/instagram
Hindi
अनारकली सूट
श्रेनु पारेख का प्रिंटेड अनारकली सूट सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। बाजार में 1-2 हजार में ऐसा सूट मिल जायेगा। जिसे आप हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Shrenu Parikh/instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी सूट
सनम सईद का हैवी एंब्रॉयडरी सूट प्यारा लग रहा है। आप भी इसे ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रसे ने वी नेक कुर्ती को मल्टीकलर पैंट संग स्टाइल किया है। जिसमें एंब्रॉयडरी की गई है।
Image credits: Sanam Saeed/instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
अंजलि अरोड़ा बनारसी सलवार सूट में कहर ढा रही हैं। ऐसे सूट सिंपल होकर भी प्यारे लगते हैं। बाजार में इस पैर्टन की सलवार कमीज बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
पटियाला सलवार सूट
अगर पटियाला सलवार सूट पहनना पसंद हैं तो पत्रलेखा सा सूट चुनें। उन्होंने हैवी वर्क कुर्ती को मैचिंग पटियाला और नेट दुपट्टे के साथ टीमअप किया है।