जिद्दी Blackhead भी झट से निकलेगा बाहर, अपनाएं बस ये 6 घरेलू उपाय
Other Lifestyle Sep 02 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Social media
Hindi
करें फेस स्टीम
फेस स्टीम करने से स्किन के पोर्स खुलते हैं और आसानी से ब्लैकहेड्स निकाले जा सकते हैं। स्टीम करने के बाद पिन की मदद से ब्लैकहेड्स निकालें।
Image credits: pexels
Hindi
ग्रीन टी फेस पैक
आप ग्रीन टी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। दही, शहद और ग्रीन टी का इस्तेमाल कर पैक बनाएं और चेहरे में लगा लें। कुछ समय बाद ब्लैकहेड्स खत्म हो जाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
एप्पल साइड विनेगर
स्किन pH को बैलेंस करने के लिए और डेड स्किन हटाने में एप्पल साइड विनेगर मदद करता है। पानी और विनेगर को बराबर मात्रा मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
Image credits: Social media
Hindi
बेकिंग सोडा
स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा एक्सेस ऑयल हटाकर ब्लैकहेड्स बनने से रोकता है।
Image credits: Social media
Hindi
दालचीनी शहद पैक
दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी इंफ्लामेशन से लड़ने में मदद करेगी। गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
Image credits: Social media
Hindi
चेहरे में लगाएं अंडा
अंडे के व्हाइट पार्ट में शहद मिलाकर चेहरे में लगाएं। सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से भी ब्लैकहेड्स कम होने लगते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
चेहरे में लगाएं हल्दी
एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त हल्दी में कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाएं। फिर चेहरे को साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार हल्दी पेस्ट चेहरे पर लगाएं। ब्लैकहेड्स में कमी आएगी।
Image credits: freepik
Hindi
रगड़े केले के छिलके
केले के छिलके को ब्लैकहेड्स वाले स्थान में कुछ समय तक रगड़ने से भी ब्लैकहेड्स ढीले पड़ जाते हैं। हफ्ते में 3 से 4 बार केले के छिलके से ब्लैकहेड्स हटाने की कोशिश करें।