Teachers Day के लिए साड़ी चुनने में कंफ्यूजन? ये कलेक्शन करेगा मदद
Hindi

Teachers Day के लिए साड़ी चुनने में कंफ्यूजन? ये कलेक्शन करेगा मदद

टीचर्ड डे 2024 साड़ी
Hindi

टीचर्ड डे 2024 साड़ी

5 सिंतबर को टीचर्स डे मनाया जाएग। स्कूल-कॉलेजों में फंक्शन की तैयारियां हो रही हैं। ऐसे में आप भी शिक्षक हैं लेकिन फंक्शन के लिए साड़ी डिसाइड नहीं की है तो इस कलेक्शन को चुनें। 

Image credits: instagram
रफल साड़ी
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी सिंपल होने के बाद भी डिसेंट लुक देती है। आप फुल बलून स्लीव ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करें। साथ में बेल्ट लगाना न भूलें। बाजार में 1 हजार में ऐसी साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
साटन प्रिंटेड साड़ी
Hindi

साटन प्रिंटेड साड़ी

हैवी साड़ी नहीं पसंद तो कियारा आडवाणी सी साटन प्रिंटेड साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है। साड़ी को अट्रेक्टिव लेदर बेल्ट बना रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

मरुन रेड प्रिंट साडी़ में मीरा राजपूत का ग्रेस देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी चोकर पहना है। आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोलर प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। अगर आप सिंपल-सोबर लुक में भी गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार से 1K में इस पैर्टन की साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

आप टीचर्ड के लिए प्रियंका चोपड़ा सी ग्रीन सीक्वेन साड़ी भी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्रालेट वेलवेट के साथ इसे टीमअप किया। जो फ्यूजन लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

जाह्नवी कपूर की ब्लू शिमरी साड़ी एलिगेंट लुक दे रहा है। उन्होंने स्लीवकट कॉलर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस साडी़ को मिनिमल जूलरी संग रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

साटन साड़ी यंग गर्ल्स पर खूब खिलती है। अगर आप टीचर्ड पर फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो शिल्पा शेट्टी की साड़ी को चुनें। एक्ट्रेस ने हैगिंग ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

तमन्ना भाटिया डबल शेड सीक्वेन साड़ी में ब्यूटी क्वीन लग रही हैं। आप टीचर्ड डे के अलावा इस साड़ी को पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सावधान! बाजार में नकली पनीर की भरमार, इन ट्रिक्स से करें असली की पहचान

किसी का प्रोसेफर लुक तो कहीं दिखा 25 L का बैग, देखें Celebs के PHOTOS

Gardening Hacks: सॉल्ट से साबुन पानी तक, बिना खाद के यूं उगाएं Plants

Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा के स्वागत में पहनें 7 Marathi Style Saree