Hindi

सावधान! बाजार में नकली पनीर की भरमार, इन ट्रिक्स से करें असली की पहचान

Hindi

देश में नहीं पनीर लवर की कमी

पनीर हर किचन का अहम हिस्सा है। चाहे बात मिठाई की हो या सब्जी की हर चीज में पनीर का इस्तेमाल किया जाता है। यूं कहे कि कोई भी त्योहार बिना पनीर के पूरा नहीं हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बाजार में नकली पनीर की भरमार

हाल ही में रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया है  देश में नकली पनीर धड़ल्ले से बेचा रहा है। अधिकारी अक्सर नकली पनीर जब्त करते हैं। ऐसे में जानेंगे नकली पनीर कैसे पकड़ें

Image credits: social media
Hindi

नकली पनीर की पहचान कैसे करें?

आज हम आपके लिए असली-नकली पनीर की पहचान करने के लिए कई ट्रिक्स लेकर आए हैं। जिनका इस्तेमाल कर आप मिनटों में मिलावटी पनीर के बारे में पता लगा सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

आयोडीन से लगाएं पता

पानी में पनीर को उबालकर ऊपर से आयोडीन छिड़के। अगर धीरे-धीरे इसका रंग नीला या हल्का नीला दिखने लगे तो इसमें मिलावट और केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: Freepik
Hindi

दाल से करें टेस्ट

पनीर को उबालकर ठंडे पानी में डालें और तूर दाल मिलाकर 10-15 मिनट के छोड़ दें। अगर पानी का रंग हल्का लाल हो जाता है तो ये मिलावटी है। वहीं पानी का रंग नहीं बदलता है तो वह शुद्ध है।

Image credits: Freepik
Hindi

पनीर का टेक्चर

आप पनीर के टेक्चर से भी पहचान कर सकते हैं। वैसे तो असली पनीर कुछ ज्यादा ही मुलायम होता है जबकि नकली पनीर रबड़ जैसा होता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

नमी की मात्रा का परीक्षण

असली पनीर को दबाने पर उसमें से पानी निकलता है। वहीं नकली पनीर रबड़ जैसा होता है जिसे दबाने पर पानी नहीं निकलता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

पनीर को करें फ्राई

असल पनीर को तलने पर रंग ब्राउन हो जाता है और ये खाने में टाइट लगता है। जबकि नकली पानीर को फ्राई नहीं किया जा सकता है, ये तेल में ही फैल जाता है। 

Image credits: Freepik

किसी का प्रोसेफर लुक तो कहीं दिखा 25 L का बैग, देखें Celebs के PHOTOS

Gardening Hacks: सॉल्ट से साबुन पानी तक, बिना खाद के यूं उगाएं Plants

Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा के स्वागत में पहनें 7 Marathi Style Saree

गणेश चतुर्थी पर चुनें चोली कट 7 Blouse, चमक उठेगा महाराष्ट्रीयन अवतार