बिना खाद के लहराएंगे Plants, साबुन के पानी से नमक तक के 5 Garden Hacks
Hindi

बिना खाद के लहराएंगे Plants, साबुन के पानी से नमक तक के 5 Garden Hacks

6 गार्डनिंग हैक्स
Hindi

6 गार्डनिंग हैक्स

एप्सम सॉल्ट से लेकर साबुन के पानी तक, जानें कैसे साधारण चीजें आपके गार्डन को बदल सकती हैं। ये 5 गार्डनिंग हैक्स आपके पौधों को बिना खाद के भी हरा-भरा रखेंगे।

Image credits: pexels
एप्सम सॉल्ट
Hindi

एप्सम सॉल्ट

एप्सम सॉल्ट पौधों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। टमाटर, बैंगन, मिर्च और गुलाब के पौधों को बढ़ाने के लिए आप एप्सम सॉल्ट की मदद ले सकते हैं। इससे पौधे तेजी से बढ़ेंगे।

Image credits: social media
छाछ से भगाएं फफूंद
Hindi

छाछ से भगाएं फफूंद

पौधों में फफूंद, नमी या सिकुड़न जैसी समस्याएं होती हैं तो आप छाछ का उपयोग करें। इन समस्याओं को दूर करने के लिए छाछ को पानी में मिलाकर घोलें और स्प्रे बोतल से पौधों पर छिड़कें।

Image credits: social media
Hindi

साबुन का पानी

साबुन का पानी भी पौधों के लिए फायदेमंद होता है। यह पौधों से मीली बग, कैटरपिलर और एफिड जैसे कीटों को खत्म करता है। इससे पौधों में कीड़े नहीं पनपेंगे।

Image credits: social media
Hindi

एस्पिरिन

एस्पिरिन की गोलियां दर्द से राहत देती हैं लेकिन इससे पौधों को बीमारियों से बचाया जा सकता है। एस्पिरिन घोल को मिट्टी में मिला दें। इससे पौधों को बीमारियों का खतरा कम होता है।

Image credits: instagram
Hindi

शहद का उपयोग

लोग अक्सर शाखाओं से नए पौधे उगाने के लिए ग्राफ्टिंग करते हैं। कटी हुई शाखा को इस शहद-युक्त पानी में डुबोएं और मिट्टी या रेत में रोपें। इससे नए पौधे की ग्रोथ में मदद मिलती है।

Image credits: facebook
Hindi

नारियल पानी

नारियल पानी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो पौधों के लिए टॉनिक का काम करता है। 5 लीटर पानी में 100 मिली नारियल पानी मिलाएं और इसे पौधों पर डालें।

Image credits: social media

Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा के स्वागत में पहनें 7 Marathi Style Saree

गणेश चतुर्थी पर चुनें चोली कट 7 Blouse, चमक उठेगा महाराष्ट्रीयन अवतार

साड़ी को दें खूबसूरत लुक, पहनें Deepika Padukone से Blouse Designs

पैरों की चमक से चमकेगा श्रृंगार, Hartalika Teej में चुनें फैंसी बिछिया