गणेश चतुर्थी पर चुनें चोली कट 7 Blouse, चमक उठेगा महाराष्ट्रीयन अवतार
Other Lifestyle Sep 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
स्क्वायर ट्यूब नेक ब्लाउज
चोली कट पैटर्न में अलग ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न ट्विस्ट देना है तो आजकल यंग जनरेशन के बीच यह स्क्वायर ट्यूब नेक ब्लाउज काफी लोकप्रिय है। इसे जरूर आजमाएं।
Image credits: social media
Hindi
हाई कॉलर नेक ब्लाउज
हाई कॉलर नेक ब्लाउज हमेशा ही बहुत खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के चोली कट ब्लाउज को आप सिल्क साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको अलग लुक देने में मदद करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेक चोली कट ब्लाउज
साउथ इंडियन ट्रेडिशनल फैशन से इंस्पायर यह पफ स्लीव ब्लाउज साड़ी लुक में अट्रैक्टिव टच देने के लिए काफी है। आप इस बार चोली कट ब्लाउज को स्वीटहार्ट नेक साथ बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी कलर लटकन चोली ब्लाउज
दुल्हन और पार्टी में जाने के लिए यह डिफरेंट फैब्रिक चोली कट ब्लाउज स्टाइलिश और मॉडर्न दोनों है। इसमें लटकन के साथ कई अलग-अलग फैब्रिक का यूज किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रॉयडरी प्लंजिंग चोली कट पैटर्न
एंब्रॉयडरी चाहे कम हो या फिर ज्यादा, आप इसे प्लंजिंग चोली कट ब्लाउज टच देकर शादियों और फंक्शन में परफेक्ट लुक देने के लिए बनवा सकती हैं। ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राड स्ट्रैप कट ब्लाउज
यह डिजाइन किसी भी फैब्रिक के साथ बनवाया जा सकता है और बनने के बाद इसे पहनकर आप बला नजर आएंगी। इस तरह के ब्लाउज पर मौके पर परफेक्ट लगते हैं।