एथनिक से वेस्टर्न तक दीपिका पादुकोण हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसे लहंगा-साड़ी संग स्टाइल करें।
डबल शेड शिमरी साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए दीपिका पादुकोण ने ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है। साथ में हाई और मैचिंग इयररिंग्स खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो दीपिका पादुकोण सा यू ने ब्लाउज चुनें। जहां नेक डीप रखी गई है। आप ग्लैम लुक के लिए इसे लहंगा-साड़ी के साथ टीमअप कर अप्सरा दिख सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर दीपिका पादुकोण का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने क्लीवेज लाइन डीप रखी है आप चाहे तो इसे मिनिमल भी चुन सकती हैं।
व्हाइट रफल को एक्ट्रेस ने पर्ल ट्यूब ब्लाउज संग कैरी किया है। पर्ल पोंचू ब्लाउज में चार चांद लगा रहा है। बाजार में इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। जिसे आप चुन सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी में फ्यूजन जोड़ता है। आप महफिल में सबसे अलगा दिखना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण जैसा मिरर वर्क ब्लाउज प्लेन या रफल साड़ी के साथ स्टाइल करें।
आजकल महिलाओं को बैकलेस ब्लाउज भी पसंद आते हैं। अगर सिंपल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो दीपिका सा ब्लाउज चुनें। ये सोबर होकर भी सेसी लुक दे रहा है।
टिशू लहंगे को मिनिमल रखते हुए दीपिका ने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे लहंगा-साड़ी दोनो के साथ पहन सकें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।
ब्लू बनारसी साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने प्लेन राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप टेलर भैया से 500 रुपए में इसे सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी पर्ल नेकलेस वियर करना न भूलें।