Hindi

साड़ी को दें खूबसूरत लुक, पहनें Deepika Padukone से Blouse Designs

Hindi

दीपिका पादुकोण ब्लाउज डिजाइन

एथनिक से वेस्टर्न तक दीपिका पादुकोण हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसे लहंगा-साड़ी संग स्टाइल करें। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

डबल शेड शिमरी साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए दीपिका पादुकोण ने ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है। साथ में हाई और मैचिंग इयररिंग्स खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो दीपिका पादुकोण सा यू ने ब्लाउज चुनें। जहां नेक डीप रखी गई है। आप ग्लैम लुक के लिए इसे लहंगा-साड़ी के साथ टीमअप कर अप्सरा दिख सकती हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर दीपिका पादुकोण का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने क्लीवेज लाइन डीप रखी है आप चाहे तो इसे मिनिमल भी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

ट्यूब ब्लाउज विद पोंचू

व्हाइट रफल को एक्ट्रेस ने पर्ल ट्यूब ब्लाउज संग कैरी किया है। पर्ल पोंचू ब्लाउज में चार चांद लगा रहा है। बाजार में इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी में फ्यूजन जोड़ता है। आप महफिल में सबसे अलगा दिखना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण जैसा मिरर वर्क ब्लाउज प्लेन या रफल साड़ी के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

टाइनोट बैकलेस ब्लाउज

आजकल महिलाओं को बैकलेस ब्लाउज भी पसंद आते हैं। अगर सिंपल लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो दीपिका सा ब्लाउज चुनें। ये सोबर होकर भी सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

टिशू लहंगे को मिनिमल रखते हुए दीपिका ने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे लहंगा-साड़ी दोनो के साथ पहन सकें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- deepikapadukone
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

ब्लू बनारसी साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने प्लेन राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप टेलर भैया से 500 रुपए में इसे सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी पर्ल नेकलेस वियर करना न भूलें।

Image Credits: insta- deepikapadukone