ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक, गणेश चतुर्थी पर चुनें ऐसी Nath Designs
Hindi

ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक, गणेश चतुर्थी पर चुनें ऐसी Nath Designs

गणेश चतुर्थी पर पहनें नथ
Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहनें नथ

महाराष्ट्रियन नथ के बिना गणेश चुतर्थी आउटफिट अधूरा माना जाता है। अगर आप नथ पहनना पसंद करती हैं लेकिन ज्यादा हैवी नहीं तो आजकल ट्रेंड में इन डिजाइन को चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
डायमंड मिनिमल नथ
Hindi

डायमंड मिनिमल नथ

अगर आउटफिट सिंपल है तो हैवी लुक के लिए डायमंड मिनिमल नथ चुनें। ये राउंड शेप में ज्यादा अच्छी लगती है। आप इसे विदआउट चेन भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
स्टोन नथ डिजाइन
Hindi

स्टोन नथ डिजाइन

महाराष्ट्रिन स्टाइल पर सोनम कपूर की ये नथ भी प्यारी लग रही है। जिसमें मोतियों की जगह बड़े-बड़े स्टोन लगे हैं। बाजार में इससे-मिलती जुलती नथ मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

पर्ल नथ नोस पिन

अगर महाराष्ट्रियन लुक चाहिए तो पर्ल वर्क पर नथ चुनें। ये लुक को इंहेंस करने के साथ ट्रेडिशनल दिखती है। बाजार से 500 के अंदर इस तरह की डिजाइन आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन-मीनाकरी गोल्ड नथ

ससुराल में पहली बार गणेश चतुर्थी मना रही हैं तो कुंदन-मीनाकरी गोल्ड नथ चुनें। शिवांगी जोशी ने डबल चेन पर इसे वियर किया है जो एलिगेंट लुक दे रही है। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन-पर्ल नथ डिजाइन

हिना खान ने लुक मिनिमल रखते हुए गोल्ड-पर्ल नथ कैरी की है। आप हैवी नथ नहीं चाहती हैं तो ये परफेक्ट रहेगी। साड़ी-लहंगा दोनों को ये स्टनिंग लुक देगी। 

Image credits: insta
Hindi

मिनिमल पर्ल नथ

अगर आप गोल्ड नथ में डिजाइन चाहती हैं तो मिनिमल पर्ल नथ को ऑप्शन बना सकती हैं। ये नो जूलरी लुक को परफेक्ट बनाता है। बजट के अकॉर्डिंग इससे मिलता-जुलती नथ मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल नथ डिजाइन

वहीं महाराष्ट्र गोल्ड-सिल्वर और पर्ल वर्क पर तैयार ट्रेडिशनल नथ डिजाइन हर महिला के पास होती है। अगर आप भी इस बार अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest

हैवी ब्रेस्ट को एलिगेंट बना देंगे 8 डीप नेक ब्लाउज, आज ही आजमाकर देखें

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल, वियर करें अर्चना गौतम जैसे Blouse Designs

Palak Tiwari नहीं अब Anjini Dhawan के 9 साड़ी-लहंगा कॉपी करें टीनएजर्स

हवा में उड़ती Urfi की ड्रेस, देखें Celebs के 7 गॉर्जियस Outfit Photos