Hindi

हैवी ब्रेस्ट को एलिगेंट बना देंगे 8 डीप नेक ब्लाउज, आज ही आजमाकर देखें

Hindi

सेमी स्क्वायर नेक ब्लाउज

आप किसी भी साड़ी के साथ ऐसा सेमी स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

लहंगे के संग आप इस तरह का ब्रॉड डीप वी नेक ब्लाउज चुनें। ये हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट है। आप इसे आसानी से अपने टेलर से स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

आप इस तरह का डीप नेक वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ ये आपको स्टाइलिश अंदाज देगा।

Image credits: shanaya kapoor/instagram
Hindi

नूडल डबल स्ट्रैप ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप डीप लुक देकर खुद को बोल्ड बना सकती हैं। ऐसे नूडल डबल स्ट्रैप ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के संग शानदार लगते हैं।

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक के साथ आप चाहें तो इस तरह का बोट नेक ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसे आप कट स्लीव से लेकर फुल और सेमी स्लीव पैटर्न में बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बिकिनी कट ब्लाउज स्टाइल

आप यदि डीप नेक ब्लाउज में कुछ ग्लैमरस टच चाहती हैं, तो आप इस तरह का बिकिनी कट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

सिंगल हुक स्टाइल ब्लाउज

प्रिंटेड से लेकर सादा साड़ी के साथ आप डीप नेक ब्लाउज पहनकर काफी किलर लुक देगा। आप इस तरह का सिंगल हुक स्टाइल ब्लाउज बनवाएं। बोल्ड लुक के लिए ये डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल, वियर करें अर्चना गौतम जैसे Blouse Designs

Palak Tiwari नहीं अब Anjini Dhawan के 9 साड़ी-लहंगा कॉपी करें टीनएजर्स

हवा में उड़ती Urfi की ड्रेस, देखें Celebs के 7 गॉर्जियस Outfit Photos

बीवी को गिफ्ट करें Karisma Kapoor सी 10 साड़ी, जलकर रह जाएगी पड़ोसन