हैवी ब्रेस्ट को एलिगेंट बना देंगे 8 डीप नेक ब्लाउज, आज ही आजमाकर देखें
Other Lifestyle Sep 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
सेमी स्क्वायर नेक ब्लाउज
आप किसी भी साड़ी के साथ ऐसा सेमी स्क्वायर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
लहंगे के संग आप इस तरह का ब्रॉड डीप वी नेक ब्लाउज चुनें। ये हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट है। आप इसे आसानी से अपने टेलर से स्टिच करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
आप इस तरह का डीप नेक वाला स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ ये आपको स्टाइलिश अंदाज देगा।
Image credits: shanaya kapoor/instagram
Hindi
नूडल डबल स्ट्रैप ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप डीप लुक देकर खुद को बोल्ड बना सकती हैं। ऐसे नूडल डबल स्ट्रैप ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के संग शानदार लगते हैं।
Image credits: insta- Sharvari
Hindi
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन
डीप नेक के साथ आप चाहें तो इस तरह का बोट नेक ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसे आप कट स्लीव से लेकर फुल और सेमी स्लीव पैटर्न में बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बिकिनी कट ब्लाउज स्टाइल
आप यदि डीप नेक ब्लाउज में कुछ ग्लैमरस टच चाहती हैं, तो आप इस तरह का बिकिनी कट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta- Sharvari
Hindi
सिंगल हुक स्टाइल ब्लाउज
प्रिंटेड से लेकर सादा साड़ी के साथ आप डीप नेक ब्लाउज पहनकर काफी किलर लुक देगा। आप इस तरह का सिंगल हुक स्टाइल ब्लाउज बनवाएं। बोल्ड लुक के लिए ये डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन है।