Hindi

बीवी को गिफ्ट करें Karisma Kapoor सी 10 साड़ी, जलकर रह जाएगी पड़ोसन

Hindi

गोल्डन पल्लू वर्क आइवरी साड़ी

करिश्मा कपूर का ये आइवरी साड़ी लुक भी बहुत एलिगेंट है। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है। ऐसे सोबर स्टाइल हर उम्र की महिलाओं पर जचते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आर्ट वर्क सिल्क साड़ी

मल्टी कलर की ये आर्ट वर्क सिल्क साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। ऐसी साड़ी के साथ कई कलर के ब्लाउज पेयर किए जा सकते हैं। ऐसे डिजाइन भी आप गिफ्ट ऑप्शन में रख सकते हैं। 

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी में कई तरह की वैरायटी आने वाली है। आप इसमें ऐसी ट्रेंडिंग फ्लोरल प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनेंगी, तो आप सबसे अलग नजर आएंगी। 

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

डुअल कलर कॉटन साड़ी

करिश्मा कपूर का ये साड़ी लुक काफी ज्यादा क्लासी लग रहा है। आप हर ओकेजन के लिए इस तरह के डुअल कलर कॉटन साड़ी को अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

ब्लैक एंड वाइट सितारा साड़ी

ब्लैक और वाइट कलर बाकी रंगों से बिल्कुल अलग नजर आते हैं। करिश्मा कपूर की यह सितारा स्ट्राइप्स वाली साड़ी फेस्टिव सीजन के लुक को स्पेशल बना सकती है। 

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर की साड़ियां और बंद गले वाला ब्लाउज कॉम्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में पत्नी को खुश करना चाहते हैं तो इससे मिलती-जुलती साड़ी गिफ्ट करें।

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट वर्क जॉर्जेट साड़ी

करिश्मा का हर साड़ी लुक शानदार है। अगर आपकी बीवी रेड लवर हैं तो आप इस तरह की पोल्का प्रिंट वर्क जॉर्जेट साड़ी को भी पत्नी को दे सकते हैं।

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

मल्टीकलर सेक्विन साड़ी

मल्टीकलर सेक्विन साड़ी में करिश्मा कपूर बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक किसी भी तरह की पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप ऐसी यूनिक साड़ी भी पत्नी के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर प्लेन साड़ी

कई कलर शेड में इस तरह की गोल्डन बॉर्डर प्लेन साड़ियां मार्केट में आपको कम रेट में आसानी से मिल जाएंगी। आप अपनी पत्नी के पसंदीदा रंग की साड़ी को चुन सकते हैं।

Image credits: Karisma Kapoor/instagram
Hindi

पीच सिल्क साड़ी

गोल्डन बॉर्डर और गोल्ड एथनिक मोटिफ वाली ये सिल्क पीच साड़ी कमाल की है। इससे मिलती जुलती साड़ी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। इसमें हमेशा अपर गोटापट्टी वर्क और वोवन डिजाइन चुनें।

Image credits: Karisma Kapoor/instagram

पुरानी बनारसी साड़ी से गणेश चतुर्थी पर बनवा लें 8 Banarasi lehenga

नहीं खर्च होंगे मेकअप में हजारों, 75 रु में इस क्रीम से चमक जाएगा Face

देवर भी करेगा खूब तारीफ, चुनें Rajkummar Rao की बीवी से 7 Saree-Blouse

फेंगशुई के अनुसार, घर का दरवाजा कैसा होना चाहिए? जानें