Hindi

पुरानी बनारसी साड़ी से गणेश चतुर्थी पर बनवा लें 8 Banarasi lehenga

Hindi

गुलाबी हैवी बनारसी लहंगा

आपकी मम्मी के पास गुलाबी रंग की हैवी बनारसी साड़ी है, तो आप इस तरीके का हैवी लहंगा बनवा सकती हैं और इसके पल्लू से ब्लाउज बनवाएं। कंट्रास्ट में ब्लू और पिंक कलर की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन हैवी बनारसी लहंगा

गणेश चतुर्थी के मौके पर आप इस तरीके का हैवी ग्रीन बनारसी लहंगा भी साड़ी से बनवा सकती हैं। इसके साथ प्लेन ग्रीन कलर का ब्लाउज बनवाएं और स्लीव्स में साड़ी का ही हैवी फैब्रिक लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी लहंगा विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बनारसी साड़ी से इंडो वेस्टर्न लुक पाने के लिए ब्लैक कलर का साड़ी से लहंगा बनवाएं। इसके साथ प्लेन ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं और स्लीव्स में लहंगे का ही फैब्रिक डलवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट चुन्नी बनारसी लहंगा

आप ब्लू और पिंक कॉम्बिनेशन में कंट्रास्ट बनारसी लहंगा भी बनवा सकती हैं, जिसमें ब्लू कलर के लहंगे के साथ प्लेन ब्लू कलर का ब्लाउज पहनें और कंट्रास्ट में पिंक कलर चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल बनारसी लहंगा

पर्पल कलर आपको फेस्टिव सीजन में डिफरेंट दिखा सकता है। आप पर्पल कलर की साड़ी से हैवी लहंगा बनवाएं। इसके साथ प्लेन सिल्क फैब्रिक का डीप नेक ब्लाउज और पर्पल नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज ग्रीन लहंगा करें स्टाइल

ऑरेंज और ग्रीन कलर कॉन्बिनेशन बहुत रॉयल और ट्रेडिशनल लगता है। आप ऑरेंज कलर के हैवी बनारसी लहंगे के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज पहनें और ऑरेंज और ग्रीन शेडेड चुन्नी बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो बनारसी लहंगा

पीला रंग भी पूजा पाठ के दौरान बहुत खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप लाइट येलो कलर की बनारसी साड़ी से इस तरीके का कलीदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें। 

Image credits: Pinterest

नहीं खर्च होंगे मेकअप में हजारों, 75 रु में इस क्रीम से चमक जाएगा Face

देवर भी करेगा खूब तारीफ, चुनें Rajkummar Rao की बीवी से 7 Saree-Blouse

फेंगशुई के अनुसार, घर का दरवाजा कैसा होना चाहिए? जानें

Haritalika Teej में लगेंगी रूपरानी, चुनें Sonakshi Sinha से 8 Earrings