पुरानी बनारसी साड़ी से गणेश चतुर्थी पर बनवा लें 8 Banarasi lehenga
Other Lifestyle Aug 31 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
गुलाबी हैवी बनारसी लहंगा
आपकी मम्मी के पास गुलाबी रंग की हैवी बनारसी साड़ी है, तो आप इस तरीके का हैवी लहंगा बनवा सकती हैं और इसके पल्लू से ब्लाउज बनवाएं। कंट्रास्ट में ब्लू और पिंक कलर की चुन्नी पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्रीन हैवी बनारसी लहंगा
गणेश चतुर्थी के मौके पर आप इस तरीके का हैवी ग्रीन बनारसी लहंगा भी साड़ी से बनवा सकती हैं। इसके साथ प्लेन ग्रीन कलर का ब्लाउज बनवाएं और स्लीव्स में साड़ी का ही हैवी फैब्रिक लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी लहंगा विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज
बनारसी साड़ी से इंडो वेस्टर्न लुक पाने के लिए ब्लैक कलर का साड़ी से लहंगा बनवाएं। इसके साथ प्लेन ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं और स्लीव्स में लहंगे का ही फैब्रिक डलवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
कंट्रास्ट चुन्नी बनारसी लहंगा
आप ब्लू और पिंक कॉम्बिनेशन में कंट्रास्ट बनारसी लहंगा भी बनवा सकती हैं, जिसमें ब्लू कलर के लहंगे के साथ प्लेन ब्लू कलर का ब्लाउज पहनें और कंट्रास्ट में पिंक कलर चुन्नी पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल बनारसी लहंगा
पर्पल कलर आपको फेस्टिव सीजन में डिफरेंट दिखा सकता है। आप पर्पल कलर की साड़ी से हैवी लहंगा बनवाएं। इसके साथ प्लेन सिल्क फैब्रिक का डीप नेक ब्लाउज और पर्पल नेट की चुन्नी पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑरेंज ग्रीन लहंगा करें स्टाइल
ऑरेंज और ग्रीन कलर कॉन्बिनेशन बहुत रॉयल और ट्रेडिशनल लगता है। आप ऑरेंज कलर के हैवी बनारसी लहंगे के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज पहनें और ऑरेंज और ग्रीन शेडेड चुन्नी बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
येलो बनारसी लहंगा
पीला रंग भी पूजा पाठ के दौरान बहुत खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप लाइट येलो कलर की बनारसी साड़ी से इस तरीके का कलीदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।