Hindi

श्रृंगार की चमक बढ़ेगी दोगुना, चुनें Sonakshi Sinha से 8 Earrings

Hindi

हैवी गोल्डन ईयरिंग्स

जरी वर्क वाली साड़ी या फिर सूट के साथ सोनाक्षी सिन्हा का हैवी गोल्डन ईयरिंग्स लुक रीक्रिएट कर आप छा जाएंगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ स्टड्स

अगर आप ट्रेडीशनल साड़ी के बजाय इंडोवेस्टर्न साड़ी पहन रही हैं तो स्टड्स वियर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग चोकर पहन कर देखें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ईयरचेन झुमका

हरतालिका तीज 2024 में अगर आप आइवरी साड़ी पहन रही हैं तो साथ में ईयरचेन झुमका चुन सकती हैं। सिंपल झुमका के बजाय आपको चेन ईयररिंग वियर करना चाहिए। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ड्रॉप ईयरिंग्स

ऑक्सीडाइज्ड झुमका सिल्वर जरी वर्क वाली साड़ी या फिर सूट के साथ क्लासी लुक देते हैं। आप स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ लाइट ज्वेलरी ट्राई करके देखें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्टड स्टाइल झुमका

आजकल स्टड स्टाइल झुमका भी खूब फैशन में हैं। आप स्टेटमेंट ज्वेलरी के लिए स्टड स्टाइल झुमका चुन सकती हैं। साथ में गजरा आपके लुक को इनहेंस कर देगा। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिल्वर ड्रॉप ईयरिंग्स

जरूरी नहीं है कि आप केवल गोल्डन की झुमकी ही वियर करें। आप साड़ी के वर्क के हिसाब से सिल्वर लटकन वाली ईयरिंग्स पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मैचिंग गोल्डन झुमकी

साड़ी या सूट से मैचिंग लटकन वाली ईयरिंग्स पहन आप गॉर्जियस लग सकती हैं। साथ में लंबा गोल्डन हार या चोकर पहन सकती हैं। 

Image Credits: INSTAGRAM