Hindi

सिंपल लहंगे को बनाना है डिजाइनर, तो लगवाएं 8 लेटेस्ट और ट्रेंडी लटकन

Hindi

मल्टी कलर टैसेल्स डिजाइन

अगर आप कोई लाइट शेड लहंगा कैरी कर रही हैं और उसके साथ एकदम वाइब्रेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरीके से मल्टी कलर बड़े-बड़े टैसेल्स लहंगे पर लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

हैवी टैसेल्स डिजाइन

ब्राइडल लहंगा या हैवी लहंगे में इस तरह की गोल्डन चैन पर मैरून कलर के स्क्वायर छोटे पिलो डिजाइन के टैसेल्स बहुत ही खूबसूरत लुक आपके लहंगे को दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कस्टमाइज्ड टैसेल्स डिजाइन

आप अपने डिजाइनर या टेलर से अपने लहंगे के लिए कस्टमाइज्ड टैसेल्स भी बनवा सकती हैं, जिसमें आप अपना, अपने हस्बैंड का या अपने डियर वन का नाम भी लिखवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

येलो लॉन्ग टैसेल्स डिजाइन

पीले रंग के लहंगे पर आप लंबे लटकन डिजाइन लगवाना चाहती हैं, तो लॉन्ग टैसेल्स लगवाएं। जिसमें लहंगे के कपड़े से ही टैसेल्स बनाएं और इसमें मोती और गोल्डन चेन लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वाली लटकन डिजाइन

आप लाइट वेट लटकन लहंगे पर लगवाना चाहती हैं, तो पोम-पोम स्टाइल वाली थ्रेड वर्क की लटकन लगवाएं। बीच में डिफरेंट लुक देने के लिए एक हाफ सर्कल लटकन भी लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन हैवी लटकन डिजाइन

लहंगे को एकदम डिजाइनर और महंगा लुक देने के लिए आप गोल्डन बॉल्स वाली लटकन लगवाएं। जिसमें स्टोन चिपकाए हुए हैं और यह लटकन बेहद ही स्टाइलिश लग रही है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट मोतियों की लटकन डिजाइन

लहंगे पर एकदम एलिगेंट लुक के लिए आप पेस्टल या व्हाइट कलर के लहंगे पर मोती और व्हाइट थ्रेड वर्क की लंबी लटकन लगाएं, जिसमें मोतियों की ही स्ट्रिंग दी है। 

Image credits: social media

बजट में लगेंगी स्टाइलिश मॉम, ट्राई करें Sonali Bendre से 8 Suit Design

घर में किस दिशा में लगाना चाहिए कांच, बनी रहेगी खुशहाली

Teachers Day पर पहनें 9 Comfortable Saree, दिनभर रहेगा आराम का मामला

Sharvari Wagh से सीखें स्टाइलिश दिखना, पहनें 8 Deep Neck Blouse