Sharvari Wagh से सीखें स्टाइलिश दिखना, पहनें 8 Deep Neck Blouse
Hindi

Sharvari Wagh से सीखें स्टाइलिश दिखना, पहनें 8 Deep Neck Blouse

राउंड नेक ब्लाउज
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

सीक्वेन मस्टर्ड साड़ी में शरवरी का लुक देखते बना रहा है। उन्होंने स्ट्रैपी राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। हैवी ब्रेस्ट हैं तो लहंगा-साड़ी संग ऐसा ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta- Sharvari
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए शरवरी वाघ ने वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है।  एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। हैवी इयररिंग्स संग ये प्यारा लगेगा।

Image credits: insta- Sharvari
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

पार्टी में सबसे अलग दिखना है तो डीप नेक पर शरवरी सा स्लीवकट पैर्टन पर डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड भी आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

फ्लोरल वर्क ब्लाउज

ड्रिप्ड स्कर्ट संग शववरी ने फ्लोलर वर्क मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप भी अटायर में फ्यूजन जोड़ना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज चुनें। ये नो जूलरी लुक संग खिलते हैं।

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

ग्लास नेक ब्लाउज

मस्टर्ड साड़ी को ग्रेसफुल लुक देते हुए एक्ट्रेस ने ग्लास नेक पर स्टोन वर्क ब्लाउज कैरी किया है। आप चाहें तो हॉल्टर नेक ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट पर शरवरी का क्रिस्टल स्लीवलेस ब्लाउज खूब जंचेगा। एक्ट्रेस ने क्लीवेज लाइन फ्लॉन्ट करते हुए इसे कैरी किया है। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

ट्रेडिशनल जूलरी वर्क ब्लाउज

आजकल जूलरी वर्क ब्लाउज खूब ट्रेंड में हैं। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर अबू जानी घोसला का डिजाइन किया ब्लाउज वियर किया है।

Image credits: insta- Sharvari
Hindi

कटआउट ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड लहंगे को स्टनिंग लुक देते हुए शरवरी वाघ ने फुल स्लीव में कटआउट ब्लाउज कैरी किया है, वहीं बॉटम को कोर्सेट पैर्टन पर तैयार किया है। आप भी इससे इंस्पिेरशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta- Sharvari

स्लिम गर्ल दिखेंगी कर्वी, त्योहारों पर पहनें तेजस्वी प्रकाश से 9 लहंगे

Manu Bhaker के बदले रंग, KBC में इतनी महंगी कॉटन साड़ी पहनकर पहुंचीं

छोटी हाइट के लिए 6 बेस्ट फुटवियर, लंबा दिखने के Styling Tips

हरतालिका तीज पर बालों को दें अलग लुक,चुनें Nita Ambani सी हेयरस्टाइल