Hindi

छोटी हाइट के लिए 6 बेस्ट फुटवियर, लंबा दिखने के Styling Tips

Hindi

शॉर्ट हाइट के लिए फुटवियर

कम हाइट वाली लड़कियां कुछ खास तरह के फुटवियर चुनकर अपनी हाइट को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं। यहां देखें बेस्ट ऑप्शन, जो उनके लंबा दिखाने में मदद करेंगे।

Image credits: Utility News
Hindi

पॉइंटेड-टो फ्लैट्स

फ्लैट्स चुनते वक्त ध्यान रखें कि वो पॉइंटेड हो। पॉइंटेड फ्लैट्स आपकी लेगलाइन को लेंथन करने में मदद करती है, जिससे बिना हील के भी आपकी लंबी हाइट का इल्यूजन क्रिएट होता है।

Image credits: social media
Hindi

पीप टोज

पीप टो हील्स डिजाइन में आपको हील्स, शूज, बेली शूज और सैंडल मिल जाएंगे। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से किसी भी तरह की हील्स पर पीप टोज पैटर्न चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किटन हील्स

किटन हील्स की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं होती तो यह आपको बहुत लंबा नहीं दिखाती हैं। यह आपकी हाइट को थोड़ा सा लिफ्ट अब करती है। साथ ही इसे पहनकर एड़ियां बहुत दर्द नहीं देंगी।

Image credits: Utility News
Hindi

शॉर्ट हील शूज

शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को इस तरह के शूज जरूर ट्राई करने चाहिए ये आपके पैरों को एलॉन्गेट करता है और आप लंबी लगती है। ऐसे पैटर्न फॉर्मल्स पर कमाल लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉक हील्स

पहनने में कंफर्टेबल रहने वालीं ब्लॉक हील्स आप एथनिक और कैजुअल के साथ पार्टी वियर में भी पेयर कर सकती हैं। ये आपकी हाइट को ग्रेसफुल और कंफर्ट के साथ लंबा दिखाने में मदद करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेटफॉर्म स्नीकर्स

शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां अगर बेस्ट शूज ढूंढ रही हैं, तो प्लेटफॉर्म स्नीकर्स चुन सकती हैं। यह ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आपको लंबा दिखाने में भी मदद करते हैं।

Image credits: social media

हरतालिका तीज पर बालों को दें अलग लुक,चुनें Nita Ambani सी हेयरस्टाइल

वनराज की बीवी के 7 मॉडर्न Blouse Designs, आज ही टेलर भैया से बनवाएं

पिया चूम लेंगे हथेली, जब बैक-फ्रंट हैंड पर लगाएंगी ये मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज पर लगेंगी पिया को प्यारी, जब पहनेंगी ये 10 ग्रीन लहंगा