कम हाइट वाली लड़कियां कुछ खास तरह के फुटवियर चुनकर अपनी हाइट को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस कर सकती हैं। यहां देखें बेस्ट ऑप्शन, जो उनके लंबा दिखाने में मदद करेंगे।
फ्लैट्स चुनते वक्त ध्यान रखें कि वो पॉइंटेड हो। पॉइंटेड फ्लैट्स आपकी लेगलाइन को लेंथन करने में मदद करती है, जिससे बिना हील के भी आपकी लंबी हाइट का इल्यूजन क्रिएट होता है।
पीप टो हील्स डिजाइन में आपको हील्स, शूज, बेली शूज और सैंडल मिल जाएंगे। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से किसी भी तरह की हील्स पर पीप टोज पैटर्न चुन सकती हैं।
किटन हील्स की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं होती तो यह आपको बहुत लंबा नहीं दिखाती हैं। यह आपकी हाइट को थोड़ा सा लिफ्ट अब करती है। साथ ही इसे पहनकर एड़ियां बहुत दर्द नहीं देंगी।
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को इस तरह के शूज जरूर ट्राई करने चाहिए ये आपके पैरों को एलॉन्गेट करता है और आप लंबी लगती है। ऐसे पैटर्न फॉर्मल्स पर कमाल लगते हैं।
पहनने में कंफर्टेबल रहने वालीं ब्लॉक हील्स आप एथनिक और कैजुअल के साथ पार्टी वियर में भी पेयर कर सकती हैं। ये आपकी हाइट को ग्रेसफुल और कंफर्ट के साथ लंबा दिखाने में मदद करती हैं।
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां अगर बेस्ट शूज ढूंढ रही हैं, तो प्लेटफॉर्म स्नीकर्स चुन सकती हैं। यह ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आपको लंबा दिखाने में भी मदद करते हैं।