अगर ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप कंफर्टेबल नहीं हो पाती हैं तो इस तरह की फ्रिल पाइनिंग कराकर इसे बनवाएं। ऐसा ब्लाउज आपके फिगर को कवरेज देगा और सुंदर भी लगेगा।
गोल गले वाले ऐसे आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा। इस बार आप सीक्विन फैब्रिक में राउंड नेक डिजाइन बनवाकर ट्राई करें। ये आपको फॉर्मल और पार्टी वियर दोनों पर परफेक्ट काम करेगा।
सिंगल कलर में आप कई सारे ऐसे कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए किनारी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे इस ब्लाउज में मदालसा ने किया है।
वी-नेक डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप इन्हें कट स्लीव, सेमी स्लीव से लेकर फुल स्लीव तक बनवा सकती हैं।
सिंपल की जगह पर चाहें तो नेकलाइन में अलग-अग डिजाइन भी बनवाकर ब्लाउज बनवा सकती हैं। आजकल स्क्वायर नेक ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ में आप स्लीव्स को फुल ही रखवाएं।
इस तरह का डिफरेंट स्लीव्स ब्लाउज भी काफी क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा। आप इस तरह के ब्लाउज अलग-अलग साड़ी के साथ पहनकर डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
कॉटन, सिल्क से लेकर अलग-अलग फैब्रिक में आप इस तरह का स्कूप नेक वाला फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न हर मौके के लिए एक डीसेंट चॉइस बन सकते हैं।