वनराज की बीवी के 7 मॉडर्न Blouse Designs, आज ही टेलर भैया से बनवाएं
Other Lifestyle Aug 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर फ्रिल ब्लाउज
अगर ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप कंफर्टेबल नहीं हो पाती हैं तो इस तरह की फ्रिल पाइनिंग कराकर इसे बनवाएं। ऐसा ब्लाउज आपके फिगर को कवरेज देगा और सुंदर भी लगेगा।
Image credits: madalsa sharma instagram
Hindi
राउंड नेक सीक्विन ब्लाउज
गोल गले वाले ऐसे आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा। इस बार आप सीक्विन फैब्रिक में राउंड नेक डिजाइन बनवाकर ट्राई करें। ये आपको फॉर्मल और पार्टी वियर दोनों पर परफेक्ट काम करेगा।
Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi
पाइनिंग वर्क कट स्लीव ब्लाउज
सिंगल कलर में आप कई सारे ऐसे कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए किनारी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे इस ब्लाउज में मदालसा ने किया है।
Image credits: instagram-Madalsasharma
Hindi
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
वी-नेक डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप इन्हें कट स्लीव, सेमी स्लीव से लेकर फुल स्लीव तक बनवा सकती हैं।
Image credits: Madalsa Sharma/instagram
Hindi
स्क्वायर नेक ब्लाउज
सिंपल की जगह पर चाहें तो नेकलाइन में अलग-अग डिजाइन भी बनवाकर ब्लाउज बनवा सकती हैं। आजकल स्क्वायर नेक ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ में आप स्लीव्स को फुल ही रखवाएं।
Image credits: Madalsa Sharma/instagram
Hindi
डिफरेंट स्लीव्स ब्लाउज
इस तरह का डिफरेंट स्लीव्स ब्लाउज भी काफी क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा। आप इस तरह के ब्लाउज अलग-अलग साड़ी के साथ पहनकर डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Madalsa Sharma/instagram
Hindi
स्कूप नेक फुल स्लीव ब्लाउज
कॉटन, सिल्क से लेकर अलग-अलग फैब्रिक में आप इस तरह का स्कूप नेक वाला फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न हर मौके के लिए एक डीसेंट चॉइस बन सकते हैं।