Hindi

पुरानी साड़ियों से बनवाएं Chitrangada singh जैसे 8 ट्रेंडी सलवार-सूट

Hindi

फ्रॉक पैटर्न लॉन्ग सूट

चित्रांगदा सिंह का ये फ्रॉक पैटर्न लॉन्ग सूट एक शानदार चॉइस है। ऐसी कुर्ती आप पुरानी प्रिंटेड साड़ी से बनवाकर लेगिंग और दुपट्टा के साथ  एक सेट के तौर पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

बनारसी दुपट्टा विद सादा अनारकली

अनारकली सूट ज्यादातर लड़कियों को बहुत आता है। अगर आपको भी अनारकली सूट पसंद है तो आप प्लेन साड़ी से अनारकली बनवा सकती हैं। साथ में बनारसी साड़ी का एक दुपट्टा पीस बनवाकर कैरी करें।

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

बूटी एंब्रायडरी ऑर्गेंजा सूट

लाइट वेट में स्टाइलिश सूट पहनने की चाहत रखती हैं तो आप इस तरह का बूटी एंब्रायडरी ऑर्गेंजा साड़ी से ऐसा सूट सेट बनवा सकती हैं। ये बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लुक देते हैं। 

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

स्ट्रैट प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती

नए तरह के सूट सेट पहनने का शौक रखती हैं तो आप सादा साटन साड़ी से ऐसा स्ट्रैट प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती बनवा सकती हैं। ऐसे सेट बनवाने में ज्यादा कपड़ा भी नहीं लगता है। 

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड कुर्ता-पैंट

इस प्रिंटेड व्हाइट कलर के सूट में चित्रांगदा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक काफी क्लासी लग रहा है। आप कॉटन साड़ी से ऐसा प्रिंटेड कुर्ता-पैंट बनवा सकती हैं।

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

अंब्रेला कुर्ता विद सिगरेट पैंट

कुर्ता-पैंट सेट की शौकीन हैं तो आप एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप ऐसा अंब्रेला कुर्ता बनवा सकती हैं। इसे सिगरेट पैंट के साथ वियर करें।

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेजा सूट

अगर आपको हैवी वर्क कैरी नहीं करना है तो आप चित्रांगदा सिंह की तरह फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेजा सूट को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट रहते हैं।

Image Credits: Chitrangada Singh/instagram