घर में खुशियां लाएंगी ये 7 पेंटिंग, जानें कौन सी दिशा में लगाएं
Hindi

घर में खुशियां लाएंगी ये 7 पेंटिंग, जानें कौन सी दिशा में लगाएं

घोड़े की तस्वीर
Hindi

घोड़े की तस्वीर

सात घोड़ों की दौड़ती हुई तस्वीर अगर साउथ दिशा में लगा ली जाए तो इससे करियर में सक्सेस और ग्रोथ मिलती है।

Image credits: Freepik
मोर की तस्वीर या मूर्ति
Hindi

मोर की तस्वीर या मूर्ति

अगर आप अपने घर में तरक्की और आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो साउथ यानी कि दक्षिण दिशा में मोर की मूर्ति या फिर तस्वीर जरूर लगाएं।

Image credits: Freepik
झरने की तस्वीर
Hindi

झरने की तस्वीर

वास्तु के अनुसार, घर के नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में अगर बहते हुए झरने की तस्वीर लगा ली जाए तो इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और करियर में ग्रोथ मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बुद्ध की तस्वीर

वास्तु के अनुसार, बुद्ध की प्रतिमा या तस्वीर भी घर के ईस्ट या नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में लगाने से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है और उससे घर में पॉजिटिविटी भी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पहाड़ों की तस्वीर

घर के साउथ वेस्ट कॉर्नर में खूबसूरत पहाड़ों की तस्वीर लगाने से जिंदगी में ठहराव यानी कि स्टेबिलिटी आती है और पॉजिटिव सपोर्ट मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कमल के फूल की तस्वीर

वास्तु के अनुसार, कमल के फूल में लक्ष्मी जी का निवास होता है। ऐसे में घर के नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में कमल के फूल की तस्वीर लगाने से घर में पॉजिटिविटी आती है और समृद्धि बढ़ती है।

Image credits: Freepik
Hindi

मां अन्नपूर्णा देवी की तस्वीर

किचन में अगर नॉर्थ ईस्ट कॉर्नर में मां अन्नपूर्णा देवी की तस्वीर लगाई जाए तो इससे घर में सौभाग्य आता है और अन्न की कभी कमी नहीं होती, परिवार वालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

Image credits: Freepik

पहनें Sonali Bendre जैसे ब्लाउज डिजाइन, सब कहेंगे -वाह क्या बात है

पार्टी में मचेगा बवाल! ऐसे पाएं Disha Patani सा Fresh-Face Makeup Look

आफिस में फैशन रहेगा बरकरार, स्टाइल करें 8 Short Kurti Designs

मधुबाला जैसा चमकेगा चेहरा, बस मेकअप किट में रखें ये 7 Beauty Products