Hindi

पहनें Sonali Bendre जैसे ब्लाउज डिजाइन, सब कहेंगे -वाह क्या बात है

Hindi

सोनाली बेंद्रे ब्लाउज डिजाइन 2024

सोनाली बेंद्रे 90 की दशक की पॉपुलर हीरोइन रही है,आज भी उनके फैशन के आगे अच्छी-अच्छी हसीनाएं मात खा जाती हैं। इसी कड़ी में हम उनका ब्लाउज कलेक्शन लेकर आये हैं। 

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

चिकनकारी ब्लाउज डिजाइन

ऑफ व्हाइट कलर साड़ी में सोनाली बेंद्रे का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने नेट प्रिंट साड़ी को चिनकारी ब्लाउज संग पहना है। जिसमें फ्लोरल वर्क है। लॉन्ग लेंथ नेकलेस संग लुक पूरा करें।

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन ब्लाउज हर साड़ी के साथ मैच कर जाता है। ऐसे में वुमन वॉर्डरोब में सोनाली बेंद्रे सा ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे आप मैचिंग साड़ी-लहंगा के साथ स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी को मिनिमल रखते हुए सोनाली बेंद्रे ने क्वार्ट स्लीव प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। आप काटन और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

हैंडलूम साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए एक्ट्रेस ने प्लेन बोट नेक ब्लाउज चुना। जहां स्लीव को कैप डिजाइन में रखा गया है। साड़ी को स्टाइलिश लुक हैवी दुपट्टा दे रहा है। 

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

शर्ट डिजाइन ब्लाउज

वहीं महिलाओं पर शर्ट ब्लाउज डिजाइन भी काफी प्यारी लगती है। एक्ट्रेस ने रेडी टू वियर साड़ी संग इसे टीमअप किया है। बाजार में इस पैर्टन की कई डिजाइन 500 रुपए में मिल जायेंगे।

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

वी नेक ब्लाउज विद श्रग

प्लेन ब्लैक साड़ी संग सोनाली बेंद्रे ने वी नेक ब्लाउज विद डिजाइनर शॉर्ट श्रग के साथ स्टाइल किया है। पार्टी लुक के लिए इससे इंस्पिेरशन ले सकती हैं। 

Image credits: iamsonalibendre
Hindi

N ब्लाउज डिजाइन

N डिजाइन में सोनाली बेंद्रे का ये ब्लाउज भी प्यारा लग रहा है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: iamsonalibendre

पार्टी में मचेगा बवाल! ऐसे पाएं Disha Patani सा Fresh-Face Makeup Look

आफिस में फैशन रहेगा बरकरार, स्टाइल करें 8 Short Kurti Designs

मधुबाला जैसा चमकेगा चेहरा, बस मेकअप किट में रखें ये 7 Beauty Products

सलवार सूट नहीं गणेश चतुर्थी के लिए चुनें 9 Kaftan Dress