Hindi

सलवार सूट नहीं गणेश चतुर्थी के लिए चुनें 9 Kaftan Dress

Hindi

गणेश चतुर्थी पर पहनें काफ्तान ड्रेस

गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जायेगी। अगर अभी तक आपने बप्पा के आगमन के लिए आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो काफ्तान ड्रेस को ऑफ्शन बनाएं। ये अफॉर्डेबल होने के साथ शानदार लुक देती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

काफ्तान सलवार सूट

अगर आप कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो काफ्तान सलवार सूट चुन सकती हैं। प्लस साइज वुमन के लिए ये परफेक्ट है। इनमें एक्सट्रा फैट भी नहीं दिखता और आप इसे पहनकर कंफर्टेबल भी रहेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

काफ्तान कुर्ती-पैंट सेट

रेनबो पैर्टन पर शॉर्ट काफ्तान कुर्ता आप मैचिंग प्लाजो पैंट या कंट्रास्ट में टीम कर सकती हैं। ऐसे सेट ऑनलाइन-ऑफलाइन 1-2 हजार में मिल जायेंगे। आप मैचिंग हील्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधेज प्रिंट काफ्तान कुर्ती

फुल लेंथ में सिल्क पैर्टन पर बनी बंधेज प्रिंट काफ्तान कुर्ती गणेश चतुर्थी पर फैशनेबल लुक देगी। ये ज्यादा हैवी न होकर भी स्टाइलिश लगती है। आप चोकर नेकलेस मिनिमल मेकअप संग इसे पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल काफ्तान कुर्ती

काफ्तान कुर्ती के कई डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं पर महिलाओं को ज्यादातर फ्लोरल वर्क ही प्यारा लगता है। आप भी ऐसा कुर्ती मैचिंग पैंट या लैगिंग संग टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्यूशिया काफ्तान सूट

फ्यूशिया पैर्टन पर काफ्तान सूट गणेश चतुर्थी के अच्छा ऑप्शन है। आप स्ट्रेट कट पैंट और हैवी वर्क वाली स्लीव में इसे चुनें। ये फेस्टिव सीजन में लुक को निहार देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

थाई स्लिट काफ्तान कुर्ती

फ्लोरल पैर्टन पर थाई स्लिट काफ्तान कुर्ती स्टनिंग लुक दे रही है। फोटो में इसे कलीदार शरारा से साथ टीमअप किया गया। कुछ अलग पहनना है तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड काफ्तान ड्रेस

गाउन पैर्टन पर प्रिंटेड काफ्तान ड्रेस महिलाओं पर खूब खिलती है। ये वी नेक,स्वीवेस पैर्टन पर मिल जायेगी। जहां नेक डिजाइन कंफर्ट के अकॉर्डिंग चूज कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गाजी प्रिंट काफ्तान ड्रेस

सिल्क गाजी प्रिंटेड काफ्तान ड्रेस मैरिड वुमन पर काफी प्यारी लगेगी। गणेश चतुर्थी पर आप इसे मैंचिंग इयररिंग्स और स्टाइलिश हैंडबैंग संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest