Hindi

Lehenga Stitching Tips: ध्यान रखें 8 बातें, एकदम डिजाइनर लगेगा लहंगा

Hindi

बजट का रखें ध्यान

लहंगा स्टिच करवाना आम ड्रेस स्टिच करवाने से ज्यादा एक्सपेंसिव होता है। ऐसे में आप पहले से ही बजट प्लान करके जाएं और उसी के अकॉर्डिंग लहंगे का फैब्रिक खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे में लगवाएं दो से तीन अस्तर

अगर आप लहंगे में अच्छा ग्रेस और फॉल चाहते हैं, तो इसमें कम से कम 2 से 3 लाइनिंग लगवाएं और चाहे तो केन-केन भी लगवा सकते हैं। इससे लहंगा फूला हुआ लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

परफेक्ट मेजरमेंट है जरूरी

लहंगे को एकदम डिजाइनर लुक देने के लिए आपका मेजरमेंट एकदम परफेक्ट होना चाहिए। इसमें अपने बेल्ट एरिया का साइज एकदम परफेक्ट दें और इसमें मार्जिन भी रखवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगे की हाइट का रखें ध्यान

जब आप लहंगा स्टिच करवाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप लहंगे के साथ कौन सी सैंडल पहनेंगी, उस हिसाब से ही लहंगे की लेंथ को रखवाएं। अपनी हाइट से 3 इंच लहंगा लंबा होना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

टेलर को 1-1 चीज समझाएं

आपको किस तरीके का लहंगा चाहिए उसकी एक फोटो टेलर को दिखाएं और उससे सारी बातें पहले ही क्लियर कर लें, ताकि बाद में कोई समस्या ना हो।

Image credits: Instagram
Hindi

नाडा के साथ ही डलवाएं बेल्ट और जिप

केवल नाडे वाला लहंगा पहनने से ग्रेसफुल लुक नहीं आता है। ऐसे में आप अपनी बेल्ट साइज का लहंगा स्टिच करवा कर इसमें बटन और जिप भी लगवाएं और एडजस्टमेंट के लिए अंदर एक नाडा डलवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल सिलाई और इंटरलॉक कराएं

लहंगा स्टिच करवाने के दौरान टेलर से साफ बात कर लें कि इसमें डबल स्टिचिंग जरूर करें और लहंगे को फिनिशिंग देने के लिए इंटरलॉकिंग जरूर करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉकेट और लटकन डिजाइन करें

इन दिनों कस्टमाइज लहंगा खूब चलन में है आप अपने लहंगे पर एक पॉकेट लगवा सकते हैं या ढेर सारी लटकन लगवा कर इसे ट्रेडिशनल और डिजाइनर लुक दे सकते हैं। 

Image Credits: Instagram