Hindi

चित्रांगदा सिंह के 7 एथनिक ब्लाउज डिजाइन, Indian Closet के लिए बेस्ट

Hindi

हैवी वर्क डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज

शादी-पार्टी में इस तरह के हैवी वर्क ब्लाउज काफी चलन में रहते हैं। अपनी पार्टी वियर साड़ी या लहंगे के साथ आप ऐसा हैवी वर्क डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज जरूर ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सी-थ्रू वीनेक ब्लाउज

अगर आप भी ट्रेंड के साथ रहना पसंद करती हैं, तो आपके लिए ये लुक बेस्ट हो सकता है। आजकल इस तरह बॉडी हैंगिंग सी-थ्रू ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे एकबार ट्राई जरूर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्रालेट ब्लाउज

आपको अपने महंगे लहंगे के साथ कोई ब्लाउज बनवाना है तो शिमरी ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करें। ये काफी ट्रेंड में हैं और इसमें आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क सादा ब्लाउज

अगर आप सोबर लुक के साथ जाना चाहती हैं तो आपको अपने वार्डरोब में एक ऐसा जरी वर्क सिल्क सादा ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। ये आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देगा। 

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

चोली स्टाइल ब्लाउज

इस तरह के चोली स्टाइल ब्लाउज आजकल लहंगे और साड़ी के साथ खूब पहने जा रहे हैं। ये दोनों साथ बहुत ही शानदार लगते हैं। आप चाहें तो इसे फुल स्लीव की जगह सेमी स्लीव बनवा सकती हैं।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

ब्रॉड वीनेक सेमी स्लीव ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज में आप बहुत ही स्टनिंग लगेंगी। ऐसे ब्रॉड वीनेक सेमी स्लीव ब्लाउज हमेशा हर तरह की बॉडी पर काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। साथ ही ये आपके चौड़े कंधों को भी छुपा लेते है।

Image credits: chitrangada singh/instagram
Hindi

बैलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन

अगर रेगुलर ब्लाउज डिजाइन्स पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए। इस तरह की बैलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन के साथ आप ग्रेसफुल लगेंगी।

Image credits: chitrangada singh/instagram

Chitrangda Singh के पास है हर ओकेजन के लिए साड़ी, अपने लिए चुन लें

50s में बेस्ट रहेंगे Raveena Tandon से 10 ट्रेंडी Salwar Kameez Design

साड़ी से लेकर डेनिम तक, Celebs के 8 Look आपको बना देंगे फैशनेबल Diva

जेब भी नहीं कटेगी और जवां भी दिखेंगी, बनवाएं 9 Back Blouse Designs