साड़ी से लेकर डेनिम तक, Celebs के 8 Look आपको बना देंगे फैशनेबल Diva
Hindi

साड़ी से लेकर डेनिम तक, Celebs के 8 Look आपको बना देंगे फैशनेबल Diva

थ्री कलर प्लेन साड़ी
Hindi

थ्री कलर प्लेन साड़ी

एक्ट्रेस दिया मिर्जा एक इवेंट के दौरान थ्री कलर की प्लेन साड़ी में गॉर्जियस दिखीं। ऑरेंज-रेड और व्हाइट साड़ी में एक्ट्रेस का ¾ स्लीव ब्लाउज क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: own
पर्पल एंम्ब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

पर्पल एंम्ब्रॉयडरी साड़ी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्पल साड़ी में सिल्वर वर्क उन्हें खूबसूरत लुक दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर में सिल्वर जरी वर्क किया गया है। श्वेता का मैचिंग सिल्वर ब्रेसलेट खास है।

Image credits: own
3D इफेक्ट रेड ब्लैक साड़ी
Hindi

3D इफेक्ट रेड ब्लैक साड़ी

एक्ट्रेस पत्रलेखा की साड़ी वाकई ट्रेंडी है। ब्लैक कटआउट साड़ी में फ्लोरल 3D इफेक्ट दिख रहा है। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पत्रलेखा ने सीधे पल्ले में साड़ी वियर की है। 

Image credits: own
Hindi

डीप वी नेक अनारकली कुर्ता

सिंगर Dhvani Bhanushali एक इवेंट के दौरान स्टनिंग एथनिक लुक में नज़र आईं। सिंगर ने ब्राउन और सिल्वर जरी वर्क वाला डीप नेक कुर्ता पहना था।  

Image credits: own
Hindi

गोटापट्टी रेड सूट

आपको शहनाग गिल के सिल्वर गोटापट्टी वाले रेड सूट से प्यार हो जाएगा। एक्ट्रेस के रेड सूट के बॉर्डर में जरी वर्क की पट्टी दिख रही है। वहीं दुपट्टे में फुल गोटापट्टी लगी है।

Image credits: own
Hindi

डेनिम जींस-जैकेट

एक्ट्रेस रवीना टंडन का ग्लैम लुक आपको 50 में भी 25 वाली गर्ल की फीलिंग देगा। डेनिम जींस के साथ रवीना टंडन ने क्रॉप टॉप और शार्ट जैकेट पहनी है।

Image credits: own
Hindi

स्ट्राइप्ड टॉप संग प्लाजो

सिंगर Elnaaz Nourouzi का कैचुअल लुक आउटिंग के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है। स्ट्राइप्ड टॉप संग प्लाजो सिंपल एंड सोबर लुक दे रहा है।

Image credits: own

जेब भी नहीं कटेगी और जवां भी दिखेंगी, बनवाएं 9 Back Blouse Designs

हर मौसम के लिए परफेक्ट ये हिल स्टेशन, बस 10 हजार में प्लान करें ट्रिप

एक-एक डाली पर खिलेंगे हजारों फूल, बस Parijat Plant में डालें 5 चीजें

देखती रह जाएंगी सासू मां, डिफरेंट ब्लाउज संग Try करें ये 8 नेकलेस