Hindi

जेब भी नहीं कटेगी और जवां भी दिखेंगी, बनवाएं 9 Back Blouse Designs

Hindi

क्रिस-क्रॉस डोरी ब्लाउज डिजाइन

आप ब्लाउज में क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। ये ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें पूरा ब्लाउज बैकलेस होता है और नीचे की तरफ डोरी बांधने का ऑप्शन होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सादा राउंड कीहोल ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज में आप आगे की तरह बटन या हुक लगवाएं। साथ ही पीछे ऐसे राउंड कीहोल डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इससे आपका ब्लाउज फैंसी भी लगता है। साथ ही, पहनने पर अच्छा भी लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जूलरी बैक ब्लाउज डिजाइन

बैक ब्लाउज डिजाइन को आप ज्वेलरी स्टाइल में रेडी कर सकती हैं। इसमें आपको पीछे बैक को डीप रखवाना होगा और इसके साथ लटकन की जगह ज्वेलरी चेन का इस्तेमाल कराएं। 

Image credits: isntagram
Hindi

हाफ ओपन डोरी बैक ब्लाउज

आप चाहें तो बैक डिजाइन में कुछ नया एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। हाफ ओपन बैक के साथ आप डुअल या ट्रपल बांधने वाली डोरी लगवाएं। ऐसे ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक बो बैक डिजाइन

इस तरह के डीप नेक बो बैक डिजाइन ब्लाउज आपको रेडीमेड भी नहीं मिलेंगे। इसे आपको डिजाइन करवाना पड़ेगा। क्योंकि ये हर औरत की फिटिंग के हिसाब से ही कस्टमाइज कराए जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टैशल बैक लटकन ब्लाउज

अपने ब्लाउज को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आपको केवल लटकन की जरूरत पड़ेगी। टैशल डिजाइन देखने में बेहद अच्छा लगता है। इसलिए आप लटकन में भी यही डिजाइन कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डायगोनल टैसल बैक ब्लाउज डिजाइन

आप बैक ब्लाउज के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें डायगोनल डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इसमें टेसल भी लगाई गई हैं। इससे यह ब्लाउज और भी अच्छा लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वीनेक बैक ब्लाउज

सोबर लुक के लिए आप इस तरह का डीप वीनेक बैक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इस डिजाइन में आप चाहें तो अलग-अलग स्टेप्स, लेस या पाइपिंग भी लगवा सकती हैं। 

Image Credits: pinterest