साड़ी-लहंगा चाहे कितना महंगा-खास क्यों न हो लेकिन जबतक परफेक्ट जूलरी न हो लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में आज जानेंगे किन ब्लाउज के साथ कौन सा नेकलेस वियर कर सकती हैं।
वन स्ट्रिप ब्लाउज काफी रिवीलिंग होते हैं। जहां अक्सर नेक डीप रखा जाता है। साड़ी संग ऐसा ब्लाउज पहन रही हैं तो स्टेटमेंट चोकर नेकलेस कैरी करें, ये ज्यादा हैवी लुक भी नहीं देते।
महिलाएं ट्राइंगल शेप ब्लाउज संग सिंपल वन लेयर नेकलेस कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज हैवी है तो कंट्रास्ट नेकलेस चुनें,वहीं इयररिंग्स ज्यादा भारी न चुने,ये लुक को इंहेंस करने से रोकता है।
राउंड नेक ब्लाउज के साथ लॉन्ग लेंथ हैवी पेंडेंट नेकलेस से बढ़िया कुछ नहीं लगता। ये रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में ऐसे नेकलेस बजट के अकॉर्डिंग आराम से मिल जाएंगे।
कॉलर नेक ब्लाउज गले को भरा रखते हैं,इसलिए आप पोल्की हार या फिर स्टोनवर्क चोकर नेकलेस को ऑप्शन बना सकती हैं, ईशा अंबानी ने वेलवेट ब्लाउज संग पोल्की हार पहना है।
वी नेक ब्लाउज साड़ी-लहंग को परफेक्ट लुक देते हैं और सभी पर अच्छे लगते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप ब्राड नेकलेस वियर कर सकती हैं जो आधे से ज्यादा नेक कवर करती है।
वही आप ने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है तो मल्टीलेयर नेकलेस वियर करें। आजकल एमराल्ड पैर्टन पर ऐसे नेकलेस ट्रेंड में हैं,जिसे आप स्टाइल कर गॉर्जियस लगेंगी।
वहीं स्लीवलेस ब्लाउज ज्यादातर महिलाओं पहनती हैं। अगर साड़ी बिल्कुल सिंपल हैं तो लॉन्ग पेंडेंट नेकलेस वियर सकती हैं, ब्लाउज हैवी है तो चोकर नेकलेस चुनें।