Hindi

महफिल में दिखेंगी सबसे अलग, पहनें 8 Designer Maxi Dress

Hindi

लेटेस्ट मैक्सी ड्रेस 2024

जब बात आउटफिट की आती है तो बाजार में कई डिजाइन मौजूद हैं, कई बार तो ड्रेस सेलेक्शन करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप  स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में मैक्सी ड्रेस शामिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन मैक्सी ड्रेस

पार्टी में वाइब्रेंट कलर पहना चाहती हैं तो साटन मैक्सी ड्रेस चुनें। ये ड्रेस नो जूलरी संग ज्यादा प्यारी लगेगी। आप हील्स, इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट कर सेसी लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

कैजुअल आउटफिट की तलाश है तो प्रिंटेज मैक्सी ड्रेस से बेहतरीन ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये डीप नेक, प्लीजिंग नेकलाइन, स्लीवलेस कई पैर्टन में मिल जायेगी। आप मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

वर्किंग वुमन्स पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस काफी प्यारी लगेगी। इस ड्रेस में नेट फैब्रिक पर फ्लावर वर्क किया गया है। आप छोटे-मोटे फंक्शन में भी इसे जूलरी संग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बलून स्लीव मैक्सी ड्रेस

बलून स्लीव्स पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस काफी प्यारी लगती है। आप फंक्शन के लिए इसे चुन सकती हैं। साथ में हुकप्स और हील्स स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग स्लीव मैक्सी ड्रेस

प्रिंटेड पैर्टन पर लॉन्ग स्लीव मैक्सी ड्रेस मिनिमल लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। वी नेक पैर्टन पर ऐसी ड्रेस ऑनलाइन-ऑफलाइन 1k में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस

थाई स्लिट पैर्टन पर ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस स्टनिंग लुक देती है। अगर ट्रिप पर जा रही हैं तो इसे चुनें। आप इसे मैचिंग हील्स और इयरिरंग्स के साथ टीमअप कर स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोलर पैचवर्क प्रिंटेड ड्रेस

वहीं फ्लोरल पैर्टन पर आप सिंपल पैचवर्क मैक्सी डिजाइन चुन सकती है। बाजार में स्लीवलेस,वन स्ट्रिप और बलून स्लीव में ऐसी मैक्सी ड्रेस बजट में आरम से मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest

यंग गर्ल्स की अदा लगेगी जुदा, फेस्टिव सीजन में पहनें 8 फिश कट लहंगा

साड़ी-सूट छोड़ वियर करें Shilpa Shetty जैसी 8 इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

40+ में भी हु्स्न लगेगा खिला-खिला, पहनें Dia Mirza सी 8 साड़ी

राजरानी सा जलवा रहेगा बरकरार,जब पहनेंगी देसी गर्ल जैसे 8 हार