जब बात आउटफिट की आती है तो बाजार में कई डिजाइन मौजूद हैं, कई बार तो ड्रेस सेलेक्शन करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में मैक्सी ड्रेस शामिल करें।
पार्टी में वाइब्रेंट कलर पहना चाहती हैं तो साटन मैक्सी ड्रेस चुनें। ये ड्रेस नो जूलरी संग ज्यादा प्यारी लगेगी। आप हील्स, इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट कर सेसी लग सकती हैं।
कैजुअल आउटफिट की तलाश है तो प्रिंटेज मैक्सी ड्रेस से बेहतरीन ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये डीप नेक, प्लीजिंग नेकलाइन, स्लीवलेस कई पैर्टन में मिल जायेगी। आप मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें।
वर्किंग वुमन्स पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस काफी प्यारी लगेगी। इस ड्रेस में नेट फैब्रिक पर फ्लावर वर्क किया गया है। आप छोटे-मोटे फंक्शन में भी इसे जूलरी संग कैरी कर सकती हैं।
बलून स्लीव्स पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस काफी प्यारी लगती है। आप फंक्शन के लिए इसे चुन सकती हैं। साथ में हुकप्स और हील्स स्टाइल करें।
प्रिंटेड पैर्टन पर लॉन्ग स्लीव मैक्सी ड्रेस मिनिमल लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। वी नेक पैर्टन पर ऐसी ड्रेस ऑनलाइन-ऑफलाइन 1k में खरीद सकती हैं।
थाई स्लिट पैर्टन पर ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस स्टनिंग लुक देती है। अगर ट्रिप पर जा रही हैं तो इसे चुनें। आप इसे मैचिंग हील्स और इयरिरंग्स के साथ टीमअप कर स्टेटमेंट लुक दे सकती हैं।
वहीं फ्लोरल पैर्टन पर आप सिंपल पैचवर्क मैक्सी डिजाइन चुन सकती है। बाजार में स्लीवलेस,वन स्ट्रिप और बलून स्लीव में ऐसी मैक्सी ड्रेस बजट में आरम से मिल जायेगी।