Hindi

साड़ी-सूट छोड़ वियर करें Shilpa Shetty जैसी 8 इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

Hindi

शिल्पा शेट्टी आउटफिट

जब बात फैशन स्टेटमेंट की आती है तो अच्छी-अच्छी हीरोइन भी शिल्पा शेट्टी से मात खा जाती हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए एक्ट्रेस का इंडो वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन लाये हैं। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी विद डिनाइनर ब्लाउज

इंडो-वेस्टर्न में कुछ अलग ट्राई करना है तो शिल्पा सी रेडी टू वियर साड़ी आप टॉप या जैकेट ब्लाउज संग टीमअप कर सकती हैं। ये यूनिक लगने के साथ काफी स्टाइलिश दिखता है। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद हैंगिंग ब्लाउज

कॉकटेल पार्टी के लिए शिल्पी शेट्टी की ड्रिप्ट स्कर्ट बेस्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी वर्क हैंगिंग ब्लाउज संग इसे स्टाइल किया। साथ में बड़े इयरिरंग्स कर्ल हेयर लुक में चार चांद लगा रहे।

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट विट क्रॉप टॉप

आप पार्टी के लिए शिल्पा का ये लुक भी चुन सकती हैं। जहां उन्होंने ऑरेंज प्लीटेड स्कर्ट को मैचिंग क्रॉप टॉप संग वियर किया। ये काफी सेसी लगता है और ज्यादा हैवी भी नहीं होता।

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

शरारा साड़ी

नॉर्मल शरारा पहनकर बोर हो चुकी हैं तो शिल्पा शेट्टी सी शरारा साड़ी चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह ऐसा आउटफिट मिल जायेगा। जिसे आप किसी भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट विद स्लीवलेस ब्लाउज

रेड वेलवेट पर शिल्पा शेट्टी का प्लीटेड स्कर्ट विद स्लीवलेस ब्लाउज गॉर्जियस लुक दे रहा है। अगर आप भी यूनिक लुक चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट करें। आउटफिट हैवी है तो जूलरी मिनिमल रखें।

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

थाई स्लिट साड़ी

थाई स्लिट साड़ी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। अगर आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। बाजार में थाई स्लिट साडी़ के कई पैर्टन मिल जायेंगे। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

डिजाइनर साड़ी

सीक्वेन वर्क पिंक साडी़ में शिल्पा शेट्टा का नूर देखते बन रहा है। ऐसी साड़ी खरीदने के लिए आपको 2-3 हजार खर्च करने होंगे। आप इसे राउंड नेक या फिर ब्रालेट संग पहन सकती हैं। 

Image credits: insta- theshilpashetty
Hindi

धोती स्टाइल स्कर्ट विद ब्लाउज

साटन फैब्रिक पर शिल्पा का धोती स्टाइल स्कर्ट विद ब्लाउज आउटफिट भी डिफरेंट लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड व्हाइट श्रग संग आउटफिट को यूनिक लुक दिया है। 

Image credits: insta- theshilpashetty

40+ में भी हु्स्न लगेगा खिला-खिला, पहनें Dia Mirza सी 8 साड़ी

राजरानी सा जलवा रहेगा बरकरार,जब पहनेंगी देसी गर्ल जैसे 8 हार

हरतालिका तीज में दिखेंगी सुंदर-सलोनी, चुनें 8 तरह की Stylish चूड़ियां

बिना पानी के भी जिंदा रहेंगे खूबसूरत 5 Plants, आज ही घर में लगाएं