Hindi

बिना पानी के भी जिंदा रहेंगे खूबसूरत 5 Plants, आज ही घर में लगाएं

Hindi

कम देखभाल वाले प्लांट्स

जानें ऐसे पौधों के बारे में, जो बिना पानी के भी लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। ऐसे पौधों को drought-tolerant plants कहा जाता है। इनको आप अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सक्सुलेंट्स

सक्सुलेंट्स (Succulents): ये पौधे अपनी पत्तियों, तनों, और जड़ों में पानी स्टोर करके रखते हैं, जिससे उन्हें सूखे में भी जीवित रहने में मदद मिलती है। इनको बहुत कम पानी देना होता है।

Image credits: pexels
Hindi

जेड प्लांट

जेड प्लांट (Jade Plant): जेड प्लांट भी सूखे को सहन करने की क्षमता रखता है और इसे बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है।

Image credits: pexels
Hindi

अलोवेरा

अलोवेरा (Aloe Vera): अलोवेरा भी एक प्रकार का सक्सुलेंट है जो सूखे में आसानी से जीवित रह सकता है। इसे कम देखभाल वाले पौधों की कैटेगरी में गिना जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट (Snake Plant): यह पौधा कम रोशनी और कम पानी में भी जीवित रह सकता है। सबसे बेस्ट बात ये है कि इस प्लांट से भारी मात्रा में ऑक्सीजन निकलती है। 

Image credits: pexels
Hindi

लेवेंडर

लेवेंडर (Lavender): यह पौधा भी सूखे में भी पनप सकता है और इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। साथ ही इसके फूल बहुत प्यारी खुशबू देते हैं। 

Image credits: pexels

गणेश चतुर्थी-हरतालिका तीज पर खूब जचेंगे आलिया भट्ट के 10 Saree Looks

शारीरिक संबंध बनाने के आते हैं सपने, तो जान लें इसका मतलब

8 नारंगी Salwar Kameez डिजाइन, मंगलवार के दिन पहन लिए तो बन जाएगी बात!

9 Pink Suit Sets में लगेंगी गुलाबो, आज ही चुनें Budget Friendly Option