Hindi

गणेश चतुर्थी-हरतालिका तीज पर खूब जचेंगे आलिया भट्ट के 10 Saree Looks

Hindi

चुनरी प्रिंट साड़ी

पूजा पाठ में चुनरी प्रिंट की साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। आप आलिया भट्ट की तरह ग्रीन और रेड बेस में शेडेड चुनरी प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी सिल्वर साड़ी

अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो इस तरह की सिल्वर कलर की शिमरी सिल्क साड़ी कैरी करके एकदम स्टाइलिश और ग्लैमरस दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

गणपति के दौरान फ्रेंड्स गैदरिंग में आप आलिया भट्ट की तरह ब्लैक वेलवेट साड़ी पहनें। जिसमें गोल्डन कलर का एक बड़ा सा फ्लावर पल्लू पर और गोल्डन कलर की लेस दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रेड शेडेड साड़ी

सिंपल, सोबर और एलिगेंट लुक के लिए नई नवेली दुल्हन इस तरह से गुलाबी और पिंक कलर की शेडेड साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ही ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया भट्ट घरचोला लुक

आलिया भट्ट की तरह आप रेड और ब्लू कॉम्बिनेशन में घरचोला पैटर्न की साड़ी भी पहन सकती हैं। जिसमें उन्होंने मेहरून कलर की साड़ी के साथ ब्लू प्रिंटेड स्टॉल कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रानी कलर की बनारसी साड़ी

पूजा पाठ के दौरान गुलाबी कलर भी बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे आलिया भट्ट ने गोल्डन ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ हैवी गोल्डन बॉर्डर वाली रानी कलर की सिल्क साड़ी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर साड़ी डिजाइन

आलिया भट्ट की तरह नई नवेली दुल्हन खूबसूरत लुक के लिए इस तरह से मल्टी कलर होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल पीली चुनरी प्रिंट साड़ी

लाल पीला रंग पूजा के दौरान बहुत ट्रेडिशनल लुक आपको दे सकता है। जैसे आलिया भट्ट ने येलो और रेड शेडेड चुनरी प्रिंट साड़ी कैरी की है और उसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पिंक कॉम्बिनेशन करें कैरी

सफेद-गुलाबी रंग आपको क्यूट और एलिगेंट लुक दे सकता है। जैसे आलिया भट्ट ने व्हाइट और पिंक कलर की शेडेड साड़ी पहनी है। जिसमें प्लीट्स एरिया व्हाइट और प्रिंटेड पिंक कलर का पल्लू है। 

Image credits: Instagram

शारीरिक संबंध बनाने के आते हैं सपने, तो जान लें इसका मतलब

8 नारंगी Salwar Kameez डिजाइन, मंगलवार के दिन पहन लिए तो बन जाएगी बात!

9 Pink Suit Sets में लगेंगी गुलाबो, आज ही चुनें Budget Friendly Option

जीन्स-लेगिंग हुईं पुरानी, वॉर्डरोब में शामिल करें 8 Palazzo Pants